1. यदि आप फोन पे चला रहे हैं और उस पर बैंक को लिंक भी करके रखे हैँ तो सावधान हो जाए। आपके पास साइबर लुटेरों के फोन आ सकते हैं जो आपको ऐसा लालच देंगे जिसके लिए आप को उनकी बात सच भी लगेगी और उसके जाल में फंस भी सकते हैँ। ऐसे ही दो मोबाइल नंबरों पर फोन पे क स्टमर केयर के नाम से फोन करने वालों ने पहले तो नोटिफिकेशन में आए लिंक को खोलने के लिए कहा लेकिन जब उनसे फोन पे चालू रखने वाले नंबर के बारे में पूछा तो जवाब नहीं दे पाए। दोनों ही मामले में जिओ के नंबर पर फोन करके ४९९९ और १००० रुपए का कैशबैक जीतने की जानकारी दिए। और नोटिफिकेशन खोलने के लिए कहा।लेकिन फोन पे किसी और नंबर में चलने के कारण वे मोबाइल नंबर नहीं बता पाए। 2. रेल मार्ग के द्वारा छिंदवाड़ा से नागपुर आवागमन का सपना अब साकार होता दिखाई दे रहा है। विगत 22 अगस्त को सीआरएस के बाद यूरिया से लदी मालगाड़ी जब 15 अक्टूबर को छिंदवाड़ा स्टेशन पहुची तो छिंदवाड़ा शहर वासियों का उत्साह देखने ही लायक था। डबल पावर इलेक्ट्रिक इंजन के साथ 50 किमी प्रतिघंटे की रफतार से पहुंची मालगाड़ी के बाद यह तय हो गया कि अगले चार महीने बाद पेसेंजर ट्रेन चलने में अब कोई परेशानी नहीं होगी। उपस्टेशन प्रबंधक नरेश गढेवाल ने बताया कि मालगाड़ी ट्रायल बेस पर आई है और संभवत: यह शुक्रवार को खाली होकर उसी रूट से वापस जाएगी। मालगाड़ी में इंस्पेक्शन करते हुए अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रायल सफल रहा है। 3. छिन्दवाड़ा की माटी में जन्मे प्रखर वक्ता,समाजसेवी कांग्रेस नेता आनंद बक्षी का जन्मदिन समर्थको एवं साथियो द्वारा उल्लासपूर्वक मनाया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी,कार्यवाहक अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे,जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके की उपस्थिति में आनंद बक्षी द्वारा केक काटा गया। आनंद बक्षी को जन्मदिन पर पूर्व सीएम कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ,विवेक तंखा ,सुखदेव पांसे,हर्ष यादव सहित प्रदेश के अनेक मंत्री,पूर्व मंत्री एवं विधायको और भाजपा के कई नेताओं ने बधाई दी। 4. सच्चिदानंद सेवा समिति साईं मंदिर विवेकानंद कॉलोनी में आज मंदिर समिति के सदस्य द्वारा साईं बाबा की पुण्यतिथि मनाई गई । साईं मंदिर के पुजारी अजय गुरुदे ने बताया कि भक्तों ने मंदिर आकर साईं बाबा की पूजन अर्चन कर प्रसाद ग्रहण करके पुण्य लाभ अर्जित किया गया। 5. कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों के द्वारा कोरोना संक्रमण काल और लॉक डॉउन के समय जनता की मदद करने पर उनका सम्मान करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने सेवादल पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया। 6. पोस्ट ऑफिस के सामने ,अनगढ़ हनुमान मंदिर के सामने स्थायी रूप से दुकान लगाने वालों पर आज निगम के द्वारा कॉरवाई की गई। निगम राजस्व निरीक्षक साजिद खान के नेतृत्व में आज निगम की टीम में जहा सड़क पर लगाने वाले दुकानदारो को हटाया वही बिना मास्क लगाए दुकानदारी करने वालो को भी समझाइश दी। बता दे कि पोस्ट ऑफिस एवम अनगढ़ हनुमान मंदिर के सामने से दुकाने हटाये जाने की शिकायत जेल तिराहा के फल फूल विक्रेता संघ ने बुधवार को की थी। 7. जुन्नारदेव में नगर के वार्ड क्रमांक 10 पंचशील कॉलोनी स्थित गार्डन परिसर में ओपन जिम का भूमि पूजन के बाद नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू , उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल व पार्षदों की उपस्थिति में ओपन जिम मशीनें लगा दी गई हैं | जुन्नारदेव नगर वासी मशीनों की सहायता से एक्सरसाइज करते हुए जिससे लोग प्रतिदिन सुबह-शाम व्यायाम करके अपने मानसिक तनाव को दूर कर रहे हैं । 8. गोधूलि वृद्धाश्रम में विगत 7 दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण का समापन भजन पूजन हवन एवम भंडारे के साथकिया गया। जिसका श्रवण लाभ गोधूलि के सभी वृद्ध जनों ने लिया, इस अवसर पर सातो दिनो तक व्यवस्था करने वाले निगम असिस्टेंट कमिश्नर अनंत कुमार धुर्वे ने कोरोना संक्रमण समाप्त करने की कामना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। 9. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गरीब बोलने के विरोध में भाजपा जिला युवा मोर्चा ने आज फवारा चौक में मुख्यमंत्री के समर्थन पर प्रदर्शन किया। 10. पूर्व सीएम कमलनाथ एवम सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अमित सक्सेना की अगुआई में 16 अक्टूबर से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। घर घर जाकर हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देशय किसानों के मकके का पंजीयन करके समर्थन मूल्य में उन्हें दाम दिलवाना है। 11. बुधवार की रात 9 फसिया सेमर साबलेबाड़ी मार्ग पर बने मकानों के पास इमली के पेड़ों पर एक 8 फ़ीट लम्बे अजगर को देखकर हड़कम्प मच गया। पुलिस, वन विभाग व खुद पकड़ने के नाकाम प्रयास के बाद लोगो ने निगम के वार्ड दरोगा व सर्पमित्र हेंमत गोदरे को बुलाया गया। हेमंत गोदरे ने मदद मांगी, निगम सहायक आयुक्त अनन्त धुर्वे से रात्रि एक बजे दिए गए स्काई लेब की मदद से 30 फ़ीट ऊंचाई पर चढ़े अजगर को पकड़ा।