क्षेत्रीय
01-Oct-2020

1 गुरुवार की देर शाम तक 32 लोगों के पास दीवाने के बाद अब जिले में 1440 कुल 5 टीमों की संख्या हो चुकी है जिसमें से 1008 उपचार के बाद अब तक ठीक हो चुके हैं जबकि 23 लोगों की मौत हो चुकी है बताया गया है कि अभी 668 सैंपल ओं की रिपोर्ट आनी बाकी है बता दें कि आज छिन्दवाड़ा शहर के 25 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसमे अम्मा हॉस्पिटल से 6,श्रीवास्तव कॉलोनी 2, रामबाग से 2,विवेकानंद कॉलोनी से 1,सत्यम शिवम कॉलोनी से 1,नई आबादी 1,अम्बेडकर नगर से 1,लालबाग से 1,सोनाखर ,इमालिया बोहता 1,गुरैया नाका से 1 संक्रमित है। 2 कोरोना के दौर में भी जिला खनिज विभाग राज्य के लिए राजस्व हासिल करने में सफल रहा। विगत एक अपै्रल से 30 सितंबर तक की प्रथम छमाही में लक्ष्य से भी एक करोड़ अधिक रूपए हासिल किए। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि छिंदवाड़ा जिला अवैध परिवहन के प्रकरण में कार्यवाई में प्रदेश में चौथे स्थान पर, अवैध उत्खनन प्रकरण में प्रदेश में कार्रवाई में प्रदेश में पांचवे स्थान पर और अवैध भंडारण के मामलो में छिंदवाड़ा प्रदेश में 6ठवें स्थान पर हैं। 3 जिले के सांसद नकुलनाथजी ने प्रदे’ा के मुख्यमंत्री ’िावराजसिंह चैहान को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया है कि इस संदर्भ मे शासन प्र’ाासन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर किसानो को राहत प्रदान की जावे।अपने पत्र मे सासंद नकुलनाथ ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जिला सहित प्रदे’ा का किसान इस समय आपदा से जूझ रहा है, किसानो की खेतो मे खडी फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है । यह समय किसानो को संपूर्ण मदद पहुंचाने का है और इसके लिये सरकारी प्रयासो मे एकरूपता की आव’यकता है परंतु जिला प्र’ाासन व राज्य’ाासन की ढुलमुल नीति के कारण यह भावना धरातल पर दिखायी नही दे रही है। वि’ोषकर छिंदवाडा जिला उपेक्षित किया जा रहा है। 4 जनपद पंचायत मोहखेड कि ग्राम पंचायत खुनाझिरखुर्द में 15 दिनों से है पेयजल संकट के कारण पानी के लिए लोग भीड़ लगा रहे हैं। इससे कोरोना से बचाव के उपाय निरर्थक साबित हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम में पिछले 15 दिनों से विधुत कनेक्शन कटने से नल जल योजना ठप पड़ी हुई है। टैंकरों के माध्यम से पानी नही दिय्या जा रहा है। ग्राम से 3 किलोमीटर रोहनाकला तिराहे यानि आठवामील से एक के बाद एक लोग हैंडपंप चलाकर पानी भर रहे है.हैंडपंप के हैंडल को सेनेटाइज भी नही किया जा रहा है.इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.फिर भी स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नही दिया जा रहा है। 5 कृषि उपज मंडी कुशमैली सहित जिले की 5 मंडियों के कर्मचारी आज कुस मैली मंडी परिसर में एकत्रित हुए वहां से रैली निकाली और कुछ दूर तक रैली निकालने के बाद उनमें से 5 कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों का सौंपा। मंडी कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में कृषि विपरन के अंतर्गत आमेंलन करके उन्हें शासकीय कर्मचारी का दर्जा देते हुए उनके वेतन भत्ते को पेंशन सुनिश्चित करना है। 6 माधवराव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सौसर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा ज्ञापन में मांग की है कि फास्टट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर हाथरस और बलरामपुर में गैंगरेप के आरोपियो को जल्द जल्द फाँसी की सजा दी जाए। ज्ञापन देने मेंं एडवोकेट रमेश गजभिए, शरद तायवाड़े, अमोल रंगारे, हर्षद ठोके, शुभम सहारे, प्रशांत नागदवने, जय धुर्वे, और अन्य लोग उपस्थित थे। 7 जुन्नारदेव में राष्ट्रीय पोषण माह ग्राम पंचायत पालाचौरई में एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी जुन्नारदेव प्रेरणा मर्सकोले के निर्देशानुसार एवं पर्यवेक्षक बिंदु माहोरे एवम जिला पंचायत सदस्य अंगूरी नागवंशी की मौजूदगी में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को लाडली लक्ष्मी योजना के पत्रक का वितरण किया। इसके अलावा विटामिन व प्रोटीन से भरपूर पोषण आहार की प्रदर्शनी लगाई गई | कार्यक्रम के दौरान  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंचन बाला, परवीन बानो, राधा चौरसिया, सुकरति कुमरे, सहित अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एवं ग्राम की महिलाएं व किशोरी उपस्थित रही। 8 कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने दूरस्थ जिलो एंव प्रदेश से आने वाले लोगो को होम कोरोनटाइन या शासकीय भवनों को सेंटर बनाया गया है। .लेकिन मोहखेड विकासखंड के लावाघोघरी में स्थानीय प्रशासन कि घोर लापरवाही साफ दिखाई दे रही। .इसी मामले को जानने बुधवार को मीडिया टीम जनजाति बालक आश्रम लावाघोघरी पहुची. आश्रम के बहार खड़े कोरोनटाइन व्यक्तियो से बातचीत कि उन्होंने बताया यहा पर 16 लोग कोरोनटाइन है.5 लोगो को बाहर देखकर शेष अन्य लोगो के बारे बातचीत कि उन्होंने कहा सभी समीप वाली नदी में नहाने गये।ग्राम के छात्रावास में काम करने वाले नरेश नामक व्यक्ति से बात करनी चाही तो वे बचते रहे और उन्होंने अधीक्षक और चपरासी न होने की बात कही । अधीक्षक मंगलवार से छिंदवाडा गये है,वही चपरासी का पता नही। 9 विगत 2 माह से सिवनी-नागपुर हाइवे सड़क मार्ग बंद हो जाने के बाद सभी वाहनो का नागपुर-छिंदवाडा मार्ग से आवागमन हो रहा ह जिससे सड़क खराब सड़क से हो रही है, अखिल भारतीय कांग्रेस ने आये दिन हो रही दुर्घटनाओ को लेकर मोहखेड तहसीलदार मीना दशरिया को ज्ञापन सौपा। इसके साथ ही फसल छति में पटवारियों द्वारा सर्वे में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने को लेकर पून:सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने मांग एंव जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की गई। अखिल कांग्रेस संगठन ने चेतावनी दी अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नही कि गई तो वह इसको लेकर आगामी 8 अक्टूबर दिन गुरुवार 1 बजे उमरानाला के जाम रोड चक्काजाम किए जाने की चेतावनी दी है।ज्ञापन देने के दौरान पूर्व जनपद पंचायत मोहखेड अध्यक्ष शमीम खान,अरूण घोंघे,विठ्ठलराव भादे,राम विशकरमा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. 10 हाथरस में दलित समाज की बेटी के साथ हुए गैंगरेप और मौत के विरोध में सफाई कर्मचारी संघ द्वारा आज विरोध करते हुए काम बन्द हड़ताल किया गया। अध्यक्ष जगदीश गोदरे ने बताया कि इस मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर आज शाम को कैंडल मार्च किया गया। 11 युवक के साथ पुलिस के द्वारा मारपीट किये जाने के आरोप में आज लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि लावाघोघरी थाने की पुलिस के द्वारा अकारण ही बर्बर बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई। जिसमें आदिवासी परिवार के युवक को गंभीर चोटें आई है जिसको लेकर न्यायिक जांच की मांग को लेकर कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपा गया। 12 सौंसर के कोविड केयर सेंटर में भर्ती 9 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर चले गए। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जीसी चौरसिया ने बताया कि 30 वर्षीय महिला से लेकर 65 साल तक के बुजुर्ग विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से कोविड पाजिटिव होने के बाद भर्ती हुए थे। विगत 22 सितंबर को इन्हे भर्ती किया गया था। अस्पताल के स्टाफ के द्वारा बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के बाद एक अक्टॅूबर को कोरोना से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। सेंटर के स्टाफ ने इन्हे फिलहाल घर पर रहते हुए आवश्यक सावधानियों का पालन करने की सलाह दी है। 13 राज्य शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम दिन आज प्रात: के समय कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण में राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत का गायन शासकीय कला पथक दल द्वारा संगीत के साथ किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर रानी बाटड सहित सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों ने राष्ट्र गान और राष्ट्रगीत का गायन किया। 14 विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव शहर की चारों तरफ अवैध उत्खनन  बड़ी मात्रा में फल फूल रहा है लोग ट्रैक्टर एवं डंपरो मैं नदियों से रेत, पत्थर , फाड़ी, मुरम  का उत्खनन कर अपना व्यापार चला रहे है | जिस पर अनुविभागीय अधिकारी मधुवंत राव धुर्वे, तहसीलदार कमलेश राम नीरज ,नगर निरीक्षक राजेंद्र सिंह बिसेन, ने बड़ी कार्रवाई कर चार ट्रैक्टरों को पकड़ा | उन्होंने बताया कि नदियों से रेत एवं पत्थर की फाड़ी से भरे ट्रैक्टर जप्त किए गए l 15 गोधूलि वृद्धा आश्रम में आज नगर निगम प्रशासन द्वारा एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। जिसमें वृद्धों का शाल और श्रीफल से नगर निगम प्रशासन द्वारा सम्मान किया गया। वृद्धाआश्रम प्रभारी एवम असिस्टेंट कमिश्नर अनंत धुर्वे ने वृद्ध जनों का साल से सम्मान किया । कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं