राष्ट्रीय
07-Dec-2019

1 तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले चारों दरिंदों को एनकाउंटर में मार गिराया है. शुक्रवार को तड़के 3 बजे क्राइम सीन को रीक्रिएट करते वक्त जब चारों ने पुलिस पर हमला करते हुए भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें मार गिराया. 2 पुलिस की इस कार्रवाई पर देश भर में बहस छिड़ गई है. देश की 99ः जनता पुलिस एनकाउंटर के समर्थन में है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कहते हैं कि पुलिस को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए. इन लोगों ने इसे एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल किलिंग बताते हुए जांच की मांग की है. 3 संसद में सदस्यों ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार के मामलों की सुनवाई में सीधे सुप्रीम कोर्ट को शामिल होना चाहिए. हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर सियासी दलों में भी मतभेद उभर आए. कुछ सांसदों ने इसे सही बताया तो कुछ ने इसे एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल हत्या बताकर इस प्रवृत्ति को खतरनाक कहा. 4 केंद्र सरकार सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक संसद में प्रस्तुत करने जा रही है. इसका पूर्वोत्तर राज्यों के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ा विरोध किया है. बनर्जी ने कहा कि सीएबी और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जो कि संविधान के बुनियादी सिद्धांतों के खिलाफ है. 5 इक्वाडोर के राजदूत ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि बलात्कारी भगोड़े नित्यानंद को वहां की सरकार ने शरण दी है. वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नित्यानंद का पासपोर्ट पहले ही रद्द किया जा चुका है और नए पासपोर्ट की अर्जी खारिज कर दी गई है. 6 अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को मुस्लिम पक्षकारों ने 5 नई पुनर्विचार याचिकाएं दायर की हैं. वरिष्ठ वकील राजीव धवन और जफरयाब जिलानी के निर्देश पर तैयार पुनर्विचार याचिकाओं को वकील एमआर शमशाद ने दायर किया है. याचिका में कहा गया है कि 9 नवंबर का फैसला 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा ध्वस्त करने और मस्जिद में मूर्तियां रखने वालों के गैरकानूनी काम को सही ठहराने जैसा लगता है. 7 महाराष्ट्र में गठबंधन टूटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात पुणे पहुंचे. यहां पर गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोशियारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उनकी अगवानी की. मोदी और गृहमंत्री पुणे में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में आयोजित डायरेक्टर जनरल और इंस्पेक्टर जनरल की राष्ट्रीय कांफ्रेंस में शामिल होंगे. 8 महाराष्ट्र में 80 घंटे की भाजपा सरकार के बाद अब उद्धव ठाकरे सरकार में भी एनसीपी नेता अजित पवार को राहत मिलने का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने विदर्भ सिंचाई घोटाले में महाराष्ट्र के पूर्व जल संसाधन मंत्री अजीत पवार को क्लीन चिट दे दी है. 9 पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बीवी आसिफा डेंटल कॉलेज की हिंदू छात्रा नम्रता की मौत के मामले में न्यायिक पैनल ने कहां है कि छात्रा ने तनाव की वजह से आत्महत्या की थी. जबकि इस मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में दुष्कर्म और हत्या की पुष्टि हुई थी. 10 अमेरिका के ह्यूस्टन के एक डाकघर का नाम दिवंगत भारतीय अमेरिकी सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर रखा जाएगा. इस मामले में अमेरिकी कांग्रेस में एक विधेयक लाया गया है


खबरें और भी हैं