#hindinews #mpnews #kamalnath मध्य प्रदेश कांग्रेश राज्य स्तरीय सिंधी कल्याण समिति का तीन दिवसीय वैचारिक सत्र शनिवार से शुरू हुआ । राजधानी भोपाल की लाल घाटी स्थित एक निजी मैरिज गार्डन में कार्यक्रम की शुरुआत हुई । जहां मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीन दिवसीय वैचारिक सत्र का उद्घाटन किया । इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में इतने वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है लेकिन आज तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सिंधी समाज के लिए कुछ नहीं किया जबकि लंबे समय से सिंधी समाज भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देती चली आ रही है । उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सिंधी समाज की तमाम समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । इस दौरान कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना भी साधा ।