राष्ट्रीय
14-Oct-2020

महाराष्ट्र में मंदिरों को नहीं खोलने को लेकर राजनीति तेज हो गई है। अब पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। अमृता ने बुधवार को ट्वीट किया कि महाराष्ट्र में बार और शराब की दुकानों को खोलने की छूट है, लेकिन मंदिर खतरनाक जोन में हैं। भरोसा न कर पाने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर खुद को साबित करना होता है, ऐसे लोग स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को लागू करवाने में नाकाम रहते हैं। 2 रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को मुंबई में वर्ली डिवीजन के एसीपी ने भड़काऊ बातें करने के आरोप में नोटिस भेजा है। उन्हें 16 अक्टूबर को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। अर्नब पर यह कार्रवाई पालघर लिंचिंग केस और लॉकडाउन के दौरान बांद्रा स्टेशन के बाहर जमा भीड़ की रिपोर्टिंग को लेकर हुई है। पुलिस का आरोप है कि अर्नब ने पालघर में साधुओं की हत्या और बांद्रा में जमा हुई भीड़ को लेकर अपने शो पूछता है भारत में धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली बातें बोलीं। दोनों कार्यक्रमों के दौरान लॉकडाउन होने की वजह से दंगा भड़कने से बच गया। 3 तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने मैरिज हॉल के प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन की उस मांग के खिलाफ याचिका लगाई है, जिसमें उन्हें उनके मैरिज हॉल श्रीराघवेंद्र कल्याण मंडपम के लिए 6.5 लाख रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए कहा गया है। सुपरस्टार ने इस मांग को अनुचित बताया है। इसय पर मद्रास हाईकोर्ट के जज ने ही उन पर जुर्माना लगाने की बात कह डाली। 4 कभी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एनडीए के संयोजक रहे वरिष्ठ नेता शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव भी बिहार से चुनाव लडने वाली हैं। वे कांग्रेस के टिकट पर मधेपुरा के बिहारीगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। सुभाषिनी आज पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी की सदस्यता लेंगी। दिल्ली में आज ही कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है जिसमें आगे के प्रत्याशियों की लिस्ट भी फाइनल होगी। सुभाषिनी यादव शरद यादव की बेटी होने के अलावा हरियाणा के एक राजनीतिक परिवार की बहू भी हैं। 5 ब्रह्मकमल के फूलों से लकदक यह तस्वीर उत्तराखंड के रूपकुंड के आखिरी बेसकैंप भगुवाशा की है। करीब 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस हिमालयी क्षेत्र में सबसे अधिक दुर्लभ ब्रह्मकमल और नीलकमल खिलते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार यहां लंबे समय तक बारिश होने से ब्रह्मकमल अक्टूबर में भी खिले हुए हैं। तस्वीर के बैकग्राउंड में बर्फ से ढंकी नंदाघूंघटी और त्रिशूल पर्वत हैं। मान्यता है कि भगवान शिव को खुश करने के लिए ब्रह्माजी ने ब्रह्मकमल की रचना की थी। 6 पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और पायल घोष एक केस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल पर ऋचा चड्ढा के मानहानि मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में दोनों के बीच आपसी सहमति से केस खत्म हो गया है। 7 समलैंगिक विवाह को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। अदालत ने इस संबंध में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता ने मांग की है कि समलैंगिक विवाह को सरकार द्वारा मान्यता दी जाए और विशेष विवाह अधिनियम और विदेशी विवाह अधिनियम के प्रावधानों के तहत शामिल किया जाए। कोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई आठ जनवरी, 2021 को करेगा। 8 बिहार चुनाव में आतंकवाद के मुद्दे को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राजद के जीतने पर बिहार में कश्मीर से आए आतंकी पनाह लेंगे। वहीं, विपक्ष इस बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री पर हमलावर हो गया है। दूसरी तरफ, भाजपा ने केंद्रीय मंत्री के इस बयान का बचाव किया है। राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राय के बयान के बहाने भाजपा को घेरते हुए कहा है कि वह बेरोजगारी के आतंक पर क्या कहेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार में बेरोजगारी की दर 46.6 फीसदी है। 9 यूपी के विधान भवन के सामने एक महिला को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने आलोक नामक युवक को हिरासत में लिया है। युवक कांग्रेस नेता का पुत्र बताया जा रहा है। आलोक कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यपाल सुखदेव प्रसाद का बेटा है। हजरतगंज पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, महिला द्वारा आत्मदाह करने के दौरान युवक की लोकेशन भी विधानभवन के आसपास ही मिली है। लखनऊ पुलिस ने युवक को महाराजगंज पुलिस के इनपुट पर हिरासत में लिया है। 10 जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती करीब चैदह महीने के बाद रिहा हुई हैं। रिहा होने के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह अपनी पार्टी पीडीपी के नेताओं के साथ बैठक करती दिखाई दे रही हैं। उनकी रिहाई से जम्मू-कश्मीर में सियासी गतिविधियां तेज होने के आसार हैं। अनुच्छेद 370 हटने के दौरान हिरासत और फिर पीएसए के तहत नजरबंद महबूबा की रिहाई के कई मायने निकाले जा रहे हैं। महबूबा मुफ्ती की पार्टी के नेताओं ने उनसे उनके आवास पर ही मुलाकात की। रिहा होते ही महबूबा ने अपने बयान के जरिए एजेंडा घोषित कर दिया है।


खबरें और भी हैं