राष्ट्रीय
04-Dec-2019

1 एक तरफ तो देश में दानवी बलात्कार मामलों की बाढ़ आई हुई है वहीं लगभग 80 लाख लोग ऐसे हैं जो पोर्न साइट पर हैदराबाद गैंगरेप तलाश रहे हैं. यह आंकड़ा केवल एक पोर्न साइट का है, सैकड़ों साइट पर इस तरह की सर्च की जा रही है. इससे यह पता चलता है कि ऐसी घटनाओं के प्रति हमारे समाज का मानस कैसा है. 2 इस बीच वर्षों बाद अब जाकर यह संभावना लग रही है कि दिसंबर 2012 में निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले चारों दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिल जाएगी. इस मामले में कानूनी प्रक्रिया की धीमी गति के चलते यह चारों दरिंदे अभी तक फांसी से बचने में कामयाब रहे हैं लेकिन अब दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा दया याचिका ठुकराने के बाद माना जा रहा है कि राष्ट्रपति भी दया याचिका ठुकरा देंगे, तब चारों को एक साथ फांसी दे दी जाएगी. 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के खूंटी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड ने 15 साल में 10 बार मुख्यमंत्रियों को बदलते देखा है, मैं 13 साल अकेला मुख्यमंत्री था, उसी स्थिरता का परिणाम है कि गुजरात कहां से कहां पहुंच गया. मोदी ने अपने पिछले चरण के दौरे में जहां राम मंदिर का मुद्दा उठाया था वहीं इस बार नक्सलवाद पर वार किया. 4 महाराष्ट्र में गैर भाजपा सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शरद पवार ने एक साक्षात्कार में कहा है कि वह जानते थे कि उनके भतीजे अजीत पवार देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में हैं किंतु वह इतनी दूर तक पहुंच जाएंगे इसका उन्हें अनुमान नहीं था. उन्होंने कहा कि अजित के भाजपा के साथ जाने में उनकी कोई भूमिका नहीं थी. 5 देश में एक जून 2020 से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड लागू किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने लोकसभा में बताया कि पीडीएस के तहत प्रवासी श्रमिकों - गरीबों को मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर ढंग से लागू करने एक राष्ट्र एक राशन कार्ड लांच किया जा रहा है. 6 पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बांदी चीची क्षेत्र में लगातार गोलीबारी की जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए. घायलों में 2 बच्चे और एक महिला भी शामिल है. 7 भारतीय नौसेना ने केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप से लगे समुद्री क्षेत्र में पहुंचने वाले चीन के नौसैनिक पोत को खदेड़ दिया है. नौसेना प्रमुख ने यह जानकारी देते हुए कहा कि नौसेना क्षेत्र में पाकिस्तान और चीन की हरकतों पर नजर रखे हुए है. 8 चुनाव आयोग को स्वतंत्र बनाने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है. इस मामले में कोर्ट 4 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा. 9 वैश्विक स्तर पर हुए एक ग्लोबल टेस्ट में पता चला है कि अमेरिका के स्कूल के बच्चे गणित और पढ़ने की क्षमता में दुनिया भर के बच्चों से काफी पीछे हैं. इस मामले में चीन के बच्चे सबसे ज्यादा स्मार्ट हैं. वही सिंगापुर - मकाउ और हांगकांग के छात्रों का प्रदर्शन भी बेहतर है. 10 सीरिया के इदलिब प्रांत में तीन बाजारों पर हवाई हमले में 12 बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गई है. आतंकवादियों ने मारात नुमन शहर के दो और तल रिफात शहर के एक बाजार को निशाना बनाया.


खबरें और भी हैं