व्यापार
17-Jan-2020

1 सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल समेत अन्य टेलीकॉम कंपनियों को 1.04 लाख करोड़ रुपए एक हफ्ते में चुकाने का आदेश दिया है. दोनों कंपनियों ने कोर्ट से जुर्माने के रूप में दूरसंचार विभाग को लगभग 92000 करोड़ रुपए चुकाने के आदेश की समीक्षा संबंधी याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया. 2 लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस के सफल संचालन के बाद आज यानी 17 जनवरी से अहमदाबाद मुंबई के बीच तेजस ट्रेन की शुरुआत होगी. तेजस ट्रेन के शुभारंभ के लिए अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर तैयारियां पूरी हैं. 3 केंद्र सरकार ने सोने पर हॉलमार्किंग की अधिसूचना जारी कर दी है. यह 15 जनवरी 2021 से लागू हो जाएगी. इसके बाद सिर्फ रजिस्टर्ड ज्वैलर ही हॉलमार्किंग वाले सोने के गहने बेच सकेंगे. इसके लिए देश के 234 जिलों में 892 स्थानों पर हॉलमार्क सेंटर बनाए गए हैं. 4 पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक और बेंगलुरु स्थित श्री गुरु राघवेंद्र सहकारी बैंक के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने कोलकाता स्थित कोलकाता महिला को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में भी निकासी पर पाबंदी लगा दी है. आगामी छह माह के दौरान ग्राहक इस बैंक से सिर्फ 1000 रुपए ही निकाल पाएंगे. 5 भारत समेत साउथ ईस्ट एशिया की लो-कॉस्ट एयरलाइंस एयर एशिया के सीईओ को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस जारी किया है. एयर एशिया में बतौर चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर टोनी फर्नांडिस को पूछताछ के लिए 20 जनवरी को पेश होने को कहा गया है.


खबरें और भी हैं