राष्ट्रीय
14-Jul-2021

महंगाई के बीच कर्मचारियों को राहत मोदी सरकार ने बढ़ती महंगाई और कोरोना महामारी के बीच केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी क्। 17ः से बढ़ाकर 28ः कर दिया है। इसका फायदा 1 जुलाई 2021 से ही मिलेगा। कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर ;ब्ब्म्।द्ध ने बुधवार को इस फैसले पर मुहर लगा दी। दिल्ली दंगा केस में पुलिस पर जुर्माना पिछले साल उत्तर.पूर्व दिल्ली में हुए दंगों से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। हाईकोर्ट ने पुलिस को घोंडा निवासी की अपील पर केस दर्ज करने को कहा था। इस व्यक्ति ने कहा था कि दंगों के दौरान उसकी आंख में गोली लगी थी। दिल्ली पुलिस ने थ्प्त् रजिस्टर करने के आदेश का विरोध किया था। पाकिस्तान में लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला पाकिस्तान में लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला हुआ है। खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कोहिस्तान इलाके में बुधवार को बस में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी ।थ्च् के मुताबिकए मरने वालों में 9 चीनी इंजीनियरए सुरक्षाबल के 2 जवान और 2 अन्य कर्मचारी शामिल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। हमले के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ हैए इसका पता अब तक नहीं चल सका है। चित्रकूट में आरएसएस का चिंतन खत्म राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चित्रकूट में चल रही पांच दिवसीय बैठक मंगलवार को समाप्त हो गईण् इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गएण् यहां आरएसएस उस मास्टर प्लान का खाका तैयार करने में जुटा रहाए जिसके आधार पर बीजेपी और केंद्र सरकार को आगे बढ़ना हैण् साथ ही संघ ने मुस्लिम समुदाय को जोड़ने पर जोर दिया हैण् शेयर बाजार में 0ण्25ः की मजबूती बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती का रुझान रहा। फ्रंटलाइन से लेकर स्कॉल कैप शेयरों तक में खरीदारी हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 134ण्32 पॉइंट ;0ण्25ःद्ध उछलकर 52ए904ण्05 पर बंद हुआ। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 41ण्60 पॉइंट ;0ण्26ःद्ध चढ़कर 15ए853ण्95 पर रहा। दिल्ली में तेज बारिश से जलभराव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को मॉनसून ;क्मसीप डवदेववदद्ध की एंट्री के बाद आज ;बुधवारद्ध यानी 14 जुलाई को लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश हो रही हैण् दिल्ली में ठंडी हवाएं चलाने के साथ घने बादलों के बीच एक तरफ जहां बारिश ने मौसम सुहावना कर दिया हैए तो वहीं बारिश ;त्ंपद पद क्मसीपद्ध के कारण कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया ;ॅंजमत सवहहपदहद्ध हैण् जिससे गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई और ट्रैफिक जाम ;ज्तंििपब श्रंउद्ध लगा हैण् मौसम विभाग ;प्डक्द्ध के मुताबिक दिल्ली में फिलहाल ऐसा ही मौसम ;क्मसीप ॅमंजीमतद्ध बने रहने का अनुमान हैण्दिल्ली दंगा केस में पुलिस पर जुर्माना पिछले साल उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुए दंगों से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। हाईकोर्ट ने पुलिस को घोंडा निवासी की अपील पर केस दर्ज करने को कहा था। इस व्यक्ति ने कहा था कि दंगों के दौरान उसकी आंख में गोली लगी थी। दिल्ली पुलिस ने FIR रजिस्टर करने के आदेश का विरोध किया था।


खबरें और भी हैं