क्षेत्रीय
29-May-2020

1 कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने शुक्रवार को विवाह के नए निर्देश जारी किए हैं अब वैवाहिक कार्यक्रमों में वर-वधू दोनों ही पक्ष से 50 व्यक्तियों से अधिक लोग उपस्थित नहीं रहेंगे। इसके अलावा विवाह की पूर्व सूचना संबंधित क्षेत्र के एसडीएम एवं थाना प्रभारी को संलग्र प्रारूप में प्रस्तुत करते हुए एसडीएम से अनुमति भी लेना अनिवार्य होगा। जबकि छोटे छोटे कार्यक्रमों में परिवार के दस से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रहेगें। यदि आदेश का उल्लंघन हुआ तो भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि 50 में पंडित और नाई तक शामिल रहेंगे। 2 गुरु संत रविदास धाम प्रबंध समिति ने केलेक्ट्रेट पहुचकर ज्ञापन सौपा। और भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू पर समाज को बाटने का आरोप लगाया है lऔर बंटी साहू के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाही की मांग की है l 3 ग्राम रामाकोना का युवा मिलिन्द रत्नाकर पराये कोरोना योध्दा बन नागपुर के सीएसआईआर, एनईईआरआई के इन्वायरमेंट विरोलोजी सेल मे प्रोजेक्ट असिस्टेंस लेवल टू पर पद्स्त है वही सेल के हेड और वरिस्ट वैज्ञानिक डॉक्टर कृष्ण खैरनार के मार्गदर्शन मे कोरोना सैंपल की टेस्टिंग पूरी सावधानी के साथ जिम्मेदारी ओर लगन से कार्य करते हुये सेवाये दे रहे है। मिलिन्द छत्रपति शिवाजी युवा मित्र मंडल का सदस्य है ग्राम के सरपंच किरण कुमार धुर्वे, सचिव अनिल इधाते,उपसरपंच मुन्ना भाई कलाम,सहित सभी ने पराये को इस सरहनीय कार्य के लिये शुभकामनायें दी हैं 4 नगर निगम आयुक्त राजेष शाही के निर्देषानुसार नगर निगम की राजस्व टीम एवं पुलिस प्रषासन द्वारा संपूर्ण नगर क्षेत्र में अषोक तिवारी सी.एस.पी. छिदवाड़ा के प्रभावी एवं कुषल निर्देषन में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कुल 21700/- रू0 का चालान करते हुयंे जुर्माना किया गया। तथा मास्क पहनने की हिदायत दी गई। कोरोना संक्रमण -19 के दुष्प्रभाव की संभावना को देखते हुयें यह कदम उठाया गया। 5 जिनका लाइसेंस शुल्क 6 जून तक जमा होगा सिर्फ उन्ही व्यापारियों को ंलाइसेंस नवीनीकरण के लिए30 जून तक का समय मिलेगा। देश व्यापी लॉक डाउन होने के कारण कृषि उपज का व्यापार करने वाले अधिकांश व्यापारियों के लाइसेंस की वैधता 31 मार्च 2020 को ही समाप्त हो गई है। मप्र राज्य कृषि विपरण बोर्ड के अनुसार जिनके लाइसेंस की वैधता 31 मार्च, 30 अपै्रल और 31 मई को समाप्त हो रही है उन्हे 6 जून तक लाइसेंस की फीस अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। बता दें कि कृषि उपज मंडी में करीब 200 से अधिक अनाज व्यापारी हैं । जिन्हें अपने दस्तावेज 30 जून तक नवीनीकरण करने के लिए 6जून तक नकद, आरटीजीएस,एनईएफटी आदि के माध्यम से शुल्क जमा करानी होगी। ब्रेक 6 मकान दुकान का टैक्स माफ करने के लिए सौसर में शुक्रवार को नगर वासियों ने नगर पालिका परिषद पहुंचकर नपाध्यक्ष लक्मन चाके को ज्ञापन सौपा है। उंन्होने करोना आपदा में किरायेदारों का 3 महीने का मकान दुकान का किराया 2 लाख रुपये माफ करने वाले गुलाम मुस्ताफ़ा भाई सहितसभी नगर वासियों का 1 वर्ष का टेक्स माफ करने क मांग की है,नपा नेता प्रतिपक्ष विजय आमले,भाजपा नेता एम.एम. पुरी,पूर्व नपा उपाध्यक्ष दिनेश खड़तकर ने ग्यापन देकर माग की। 7 सौसर में गुरुवार की रात्रि सौसर क्षेत्र के ग्राम चिरकुंडागोंडी में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद में प्रशासन सकते में आ गया। प्रशासन ने तुरंत ग्राम चिरकुंडागोंडी में पहुंचकर पूरी रात भर व्यवस्था बनाते हुए 41 लोगो को क्वॉरेंटाइन किया गया है, शुक्रवार को कलेक्टर सौरभ सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने सौसर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सौसर के शेल्टर होम में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने को लेकर फटकार भी लगाई,। तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला ने बताया कि ग्राम चिरकुटागॉधी में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है,यह चेन्नई से आया था, स्क्रीनिंग के दौरान तुरंत बोरगांव से ही इसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था, यह किसी के भी संपर्क में नहीं आया है,फिर सतर्कता के तौर पर 41 लोगों को कड़ी निगरानी में शेल्टर होम में क्वॉरेंटाइन किया गया है, 8 छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा कृषि उपज मंडी में प्रतिदिन स्कैनिंग करवाई जा रही है । जिसमें सभी का नाम मोबाइल नम्बर सहित रखा जाता है।। छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि कार्यकारिणी द्वारा सभी व्यापारी भाईयों को निर्देश दिया जाता है की ...नीलामी प्रक्रिया के समय प्रांगण में सम्बंधित किसान , व्यापारी एवं मंडी कर्मचारी के अलावा ..अन्य किसी भी व्यक्ति जिसका नीलामी प्रक्रिया से कोई सम्बंध नहि है जैसे हमाल , ड्राइवर , कंडक्टर या अनावश्यक भिड़ दिखने पर व्यापारियों द्वारा नीलामी प्रक्रिया में भाग नहि लिया जाएगा । 9 छिंदवाड़ा जिले के तामिया ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम चावलपानी के पास के खेत में अचानक देखते ही देखते 27 बकरियों की हुई मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। चरवाहों ने बताया कि खेत से बकरी चरा कर घर वापस आ रहा था अचानक एक के बाद एक बकरी जमीन पर गिरने लगी और देखते ही देखते 15 मिनट में 27 बकरी की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार बकरी मालिक ग्राम सावन का रहने वाला है जो कि खेत में रहकर बकरियां चराता था बकरी मालिक ने बताया कि 2 लाख का नुकसान हुआ है वही उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग डाँ एच जी पच्छवार ( उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग) एवं डॉ आर.एस.सूर्यवंशी डॉ प्रियंका सहित स्टाफ मोके में पहुचकर बाकियो का पोस्टमार्टम कर सेम्पल जांच के लिए भेजा गया है। 10 नाट्य संस्था नाट्यगंगा द्वारा ऑनलाइन एक्टिंग की कार्यशाला चलाई जा रही है जिसमे जूम एप के जरिये कलाकार देश दुनिया के दिग्गजों से रूबरू हो रहे हैं। कार्यशाला की दूसरी क्लास फिल्म एवं टेलीविजन के कला निर्देशक जयंत देशमुख मुंबई ने ली। जयंत देशमुख हिंदुस्तानी सिनेमा के आर्ट डायरेक्शन में एक बड़ा नाम हैं। नाट्य कर्मी सचिन वर्मा में बताया कि वे मूलतः रायपुर से हैं और उनका कार्यक्षेत्र मुंबई है। उन्होंने अनेक सुपर हिट फिल्मों एवं धारावाहिकों में कला निर्देशन किया है। उनकी क्लास अटेंड करना नाट्यगंगा के कलाकारों के लिये किसी उपलब्धि से कम नहीं था। ब्रेक 11 नेट का गेट बनाकर कोरोना बीमारी के फैलने से बचने का इंतजाम करते हुए सिंगोड़ी के श्री राम कृषि बीज भंडार संचालक रामनाथ उसरेठे का अनोखा अंदाज देखा गया। किसानों की सुरक्षा को लेकर ओर स्वयं की एवं परिवार की रक्षा को लेकर बीज भंडार संचालक रामनाथ उसरेठे ने हरी चादर की नेट से एक गेट बना दिया ओर उसे नेट की चादर से कवर्ड कर दिया जो की सारे नगर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । 12 कोरोना वायरस बीमारी में योद्धा की भूमिका में कार्य कर रहे पुलिस के जवान स्वास्थ्य कर्मियों सफाई कर्मियों सहित अन्य लोगों के बीच पहुंचकर शिवसेना द्वारा सत्तू का वितरण किया गया इस अवसर पर शिव सेना नेता नितिन राय ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा के द्वारा बताया गया कि तुम एक अद्भुत ताकत होती है इसके सेवन से बल प्राप्त होता है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए नगर में सत्तू का वितरण किया जा रहा है 13 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी छिंदवाड़ा के मार्गदर्शन और एसडीएम अतुल से छिंदवाड़ा के निर्देशन में कृषि उपज मंडी के सचिव अशोक कुमार डेहरिया और सब्जी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजा पटेल और अन्य व्यापारियों द्वारा कोविड-19 संक्रमण के अंतर्गत कंटेनमेंट क्षेत्र रामबाग के करंट इन किए गए 30 परिवारों को निशुल्क सब्जी का वितरण किया गया जिसके लिए मंडी प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी व्यापारी संगठन वाला का आभार व्यक्त किया गया 14 अधिकारियों तक पहुच नही तो ग्ररीब को परेशान होना ही पड़ेगा। दरअसल नवेगांव टांडी की रहनेवाली उर्मिला करपे पति सुरेश करपे उसे आंगनवाड़ी सहायिका रेखा तागडे के साथ गुरुवार को जुन्नारदेव अस्पताल में जाकर डिलेवरी का चेकअप कराने गई थी। उसे वही अस्पताल में ये सहायिका ने छोड़ दिया जिसके बाद उन्हें वापस जाने के लिए कोई साधन नही मिला। वे लोग जुन्नारदेव से हिरदागड पैदल पहुचे। और रेलवे स्टेशन हिरदागड के पीछे रुकना पड़ा हुए हैं । सहायिका और 108 एम्बुलेंस की लापरवाही के कारण गर्भवती महिला को परेशान होना पड़ा। 15 नरसिंगपुर रोड बालाजी नगर निवासी संजय जैन अमरवाड़ा वालो द्वारा अपनी बेटी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप मानते हुए , आज जरूरतमंदों के लिए 50 राशन की किट निगम कमिश्नर राजेश शाही को निगम कार्यालय जा कर सौंपी।इस अवसर पर संजय जैन बेटी पारी जैन ,अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला,आशु डागा,सोनू साहू अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे। 16 चार दिन पहले तक छिंदवाड़ा कोरोना मुक्त हो चुका था लेकिन जिले के बाहर से आए चार लोगों के कारण एक बार फिर छिंदवाड़ा में कोरोना का संक्रमण का दौर शुरू हो गया। अब कोरोना के कुल 9 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जिनमें चार मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, एक की मौत हो चुकी है और चार सक्रिय कोरोना के मरीज फिलहाल इलाज करवा रहे हैं। बताया जा रहा हे कि शुक्रवार की देर शाम आए 18 सैंपलों के नतीजे राहत पहुंचाने वाले हैं सभी सैंपल निगेटिव आए हैं। वहीं हास्पिटल में आइशोलेसन में भर्ती मरीजों की संख्या 41 है। जबकि संस्थागत होम कोरंटाइन किए गए व्यक्तियो की संख्या 156 हो चुकी है। नया कंटेनमेंट एरिया राम बाग एवं जुन्नारदेव के वार्ड नंबर 03 को घोषित किया गया है। एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि जनता को बेहद सजग रहने की जरूरत है और अपने आसपास नजर रखते हुए शहर में आए अपरिचित व्यक्तियों की सूचना शासन को देने से भी बचाव की व्यवस्था संभव है।


खबरें और भी हैं