क्षेत्रीय
सीहोर में 55 वर्षीय किसान नन्नू लाल वर्मा ने आज अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली म्रतक किसान नन्नू लाल वर्मा की 6 एकड़ जमीन थी फसल पूरी तरह से खराब हो गई थी बैंकों और सोसाइटी के तार करीबन 7 लाख का कर्ज था परिवार में पत्नी के अलावा 3 बेटे है 2 बेटों की शादी हो गई है बड़े बेटे संतोष का कहना है कि पिताजी पर 7 लाख से ज्यादा का कर्ज था फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी थी फसल बीमे की राशि अभी तक नही मिली जिसके चलते पिताजी परेशान थे और कर्ज एवं ख़राब फसल के चलते फाँसी लगाई