(1) राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का निधन राजस्थान में कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के धुर विरोधी महिपाल मदेरणा का आज रविवार की सुबह जोधपुर में निधन हो गया। वे 69 साल के थे और कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे। प्रदेश में मंत्री रहने के दौरान जोधपुर की भंवरी देवी अपहरण व हत्या के मामले में उनको मंत्री पद से हटा दिया गया था । (2) जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में मजबूत पकड़ थी मदेरणा की भवरी देवी मामले में में महीपाल मदेरणा करीब दस साल तक जेल में रहे। हाल ही में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र की राजनीति में महिपाल मदेरणा की बेहद मजबूत पकड़ रही थी । (3) जम्मू-कश्मीर में सेना सर्च ऑपरेशन तेज जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ने कार्रवाई तेज कर दी है. जम्मू-कश्मीर में सेना के सात जवानों की हत्या करने में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए पुंछ और राजौरी जिलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ये सर्च ऑपरेशन आज रविवार को सातवें दिन भी जारी है | (4) पहले जम्मू-कश्मीर का 80% फंड नेताओं की जेब में जाता था - भागवत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में कश्मीरी नेताओं को निशाना बनाते हुए कहा है कि आर्टिकल 370 के हटने से पहले जम्मू-कश्मीर के लिए जो फंड आवंटित होता था, उसमें से 80% यहां के नेताओं की जेब में जाता था। (5) जम्मू कश्मीर में बिहार और यूपी के लोगो को गोली मारी - मौत जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर बाहरी नागरिकों की हत्या कर दी। आतंकियों ने शनिवार को श्रीनगर में बिहार के एक हॉकर अरविंद कुमार को गोली मार दी। दूसरी घटना में आतंकियों ने पुलवामा में सगीरअहमद नाम के शख्स को गोली मार दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई। वह यूपी का रहने वाला था। (6) केरल में भारी बारिश से तबाही मची केरल में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है , भारी बारिश की तबाही से कोट्टायम भी बुरी तरह से प्रभावीत हुआ है , केरल में NDRF की टीम ने अपना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है (7 ) विदेश मंत्री एस जयशंकर का इजरायल दौरा आज से भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का पांच दिवसीय इजरायल दौरा आज से शुरू होने जा रहा है , एस जयशंकर इजराइल में कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे | (8) बिहार आने पर कोरोना टेस्ट जरूरी - नीतीश कुमार बिहार के बाहर रहने वाले लोगो को दिवाली और छठ पूजा के मौके पर वापस बिहार आने पर कोरोना टेस्ट करवाना होगा , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह जानकारी सबसे साझा की है | (9) भारत ने सैफ चैंपियनशिप फुटबॉल का फाइनल जीता भारतीय फुटबॉल टीम ने मालदीव में खेले गए सैफ चैंपियनशिप का खिताब जित लिया है , ये चैंपियनशिप दक्षिण एशियाई देशों के बीच खेली जाती है। टीम इंडिया ने फाइनल में नेपाल को 3-0 से हराया। भारत ने 8वीं बार इस चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। भारत ने ये तीनों गोल दूसरे हाफ में दागे। (10) फिल्म एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल का जन्मदिन आज मेरा नाम जोकर, कभी-कभी, चलते-चलते और कर्ज जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकीं फिल्म एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल आज 74 सालों की हो गयी है , फिल्मों से ज्यादा सिमी ने अपने पॉपुलर चैट शो रेंडेवू विद सिमी गरेवाल से देशभर में पहचान हासिल की , आज सिमी ग्रेवाल का जन्मदिन है