1 सोनुपर में बनाए गए पीएम आवास के ब्लाक डी आठ में रहने वाले 12 फ्लैटों के लिए अब तक सड़क नहीं बनाई गई। यहां रहने वाले डी 7 में लगे हुए ब्लाक से ही निकलते हैं। यहां करीब 95 से अधिक ब्लाक बनाए गएहैं जिनमें से सभी के लिए चौड़ी सड़क है लेकिन ठेकेदार की धांधली माने या निगम इंजीनियरों की अनदेखी डी 7 के पीछे बने डी 8 ब्लाक पर सड़क बनाने की जगह तार फेंसिंग कर दी गई। अब रहवासियों का कहना है कि उनके पास जीवन यापन के लिए आटो का साधन है जिसे डी 7 से लाकर पार्किंग में खड़ा करना मुश्किल है। लेकिन अभी तक उनके लिए सड़क नहीं बनाई गई है। 2 कुंडी पुरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले चार फाटक क्षैत्र में आज पुरानी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने धारदार हथियारों से एक युवक पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जिला अस्पताल में जांच के लिए भर्ती कराया। युवक का नाम हिमांशु राजपूत बताया जा रहा है। 3 2 दिन से परासिया रोड स्थित पूजा लॉज में चल रहे अखिल भारतीय गीता महोत्सव के अंतर्गत आज सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारे का आयोजन किया गया । इस महोत्सव में विभिन्न राज्यों से आए लोगों ने हिस्सा लिया । 4 वनस्थली पब्लिक स्कूल में बुधवार शाम को वार्षिक उत्सव के अंर्तगत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इश दौरान, स्कूल के सभी कक्षाओं के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 5 पोला ग्राउंड में चल रहे रोटरी क्लब फेस्टिवल के तीन दिवसीय आयोजन के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । गौरतलबै है, कि रोटरी क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत जो भी राशि एकत्रित होगी। उसके द्वारा कृत्रिम अंगों का वितरण किया जाएगा।