खेल
23-Sep-2019

1 पूर्व सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे का सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. वह 86 साल के थे और 5 अक्टूबर को 87 साल के होने वाले थे. 2 दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारत को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था,जबकि दूसरा मैच भारत ने सात विकेट से जीता था. 3 पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस साल के नवंबर तक क्रिकेट से दूर ही रहेंगे. एमएस धोनी आईसीसी विश्व कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 4 राजनीति समेत तमाम क्षेत्रों की तरह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) में भी वंशवाद की बेल तेजी से बढ़ रही है. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ का तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. 5 भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रविवार को हुए झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में वोट नहीं दे पाए। धोनी का वोट नहीं दे पाना क्रिकेट जगत में काफी चर्चाओं में रहा।


खबरें और भी हैं