क्षेत्रीय
25-May-2023

हर व्यक्ति में कुछ न कुछ खास कौशल और क्षमता होती हैहमें उसका पता ही नही होता जब अनायास ही हमे पता चसलता हैयही चरितार्थ किया है सीहोर की श्वेता जैन ने अपने इसी सीटी बजाने की कला से सबको आश्चर्य चकित कर रखा हैआजकल हर तरफ उनके इस अनूठे हुनर की चर्चा हो रही है उनकी सीटी बजाने की खास बात यह है कि उनके होठ से यह पता ही नही चलता के यह बिसलिंग वही कर रही हैं। वे एक से एक शानदार गीत सीटी के माध्यम से गाती हैं की लोग सुनते ही रह जाते हैं।


खबरें और भी हैं