1मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के 100 दिन के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की टीम ने आकार ले लिया है,लेकिन शिवराज मंत्री मंडल में महाकौशल को जगह न मिलने से कांग्रेस को भाजपा पर हमला करने का मौका मिल गया है, पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल के विस्तार से महाकौशल और खासकर जबलपुर को गहरी निराशा हाथ लगी है,इस क्षेत्र से एक भी कैबिनेट मंत्री को न लिए जाने को उन्होंने जनमत का अपमान बताया, पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने याद दिलाया है कि कमलनाथ सरकार के दौरान महाकौशल अंचल से मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री सरकार में शामिल रहे, यहां तक कि महाकौशल क्षेत्र से ही विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जैसे अहम पद दिए गए थे, 2अपर कलेक्टर संदीप जीआर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने आज दोपहर शहर के छोटी ओमती व बेलबाग क्षेत्र का भ्रमण किया और किल कोरोना अभियान के तहत लोगों के स्वास्थ की जानकारी लेने घर-घर किये जा रहे सर्वे के कार्य का जायजा लिया । इस दौरान अपर कलेक्टर ने स्थानीय निवासियों से भी चर्चा की तथा उनसे कोरोना को खत्म करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे इस अभियान में सहयोग का आग्रह किया । उन्होंने लोगों से घर आने वाले सर्वे दलों को अपने व अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ के बारे में सही-सही जानकारी देने का अनुरोध भी किया । 3आज पूर्व वित् मंत्री तरुण भनोट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुचकर कलेक्टर को विभिन्न मांगो को लेकर बात रखी । उन्होने कहा कि सरकारी योजना के अंतर्गत भोजन वितरण राजनैतिक पार्ठी के नेता कर रहे थे जो गलत है। इसके अलावा भी विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर से मुलाकात हुई । 4जबलपुर से। 40 किलोमीटर दूर। पाटन तहसील के महगवां गांव आज भी अनदेखी का ग्रहण लगा हुआ है।गाव को आज तक सड़क नहीं मिल पाई है। चुनावी दौरे में कई नेता और अधिकारी गांव आते हैं और ग्रामीणों की समस्या सुनकर लंबा चौड़ा आश्वासन भी दिया जाता है। पर जैसे ही नेता गांव से बाहर जाते हैं तो भूल जाते हैं कि जबलपुर का यह गांव मूलभूत सुविधाएं से दूर है। बारिश के मौसम को देखते हुए सड़क को लेकर ग्रामीणों के माथे में एक बार फिर बल आ गया है। ग्रामीणों ने अनूठा जज्बा दिखाते हुए इस समस्या का हल खुद ही ढूंढ लिया। गांव के सभी ग्रामीण इकट्ठे हुए और उन्होंने मन में ठान लिया कि अब सरकार से किसी भी तरह की मदद नहीं लेंगे और खुद ही हम सड़क बना डालेंगे। फिर क्या था लोग जुड़ते गए कारवां बढ़ता गया और ग्रामीणों ने अपनी डगर पर लगे उपेक्षा के ग्रहण को खुद ही मिटा दिया। सभी ग्रामीणों ने खुद ही चंदा करके पैसों की व्यवस्था भी की और अपने गांव तक पहुंचने के लिए एक बढ़िया सड़क बना दी इधर पाटन एसडीएम सिद्धार्थ जैन भी मान रहे हैं कि दुर्भाग्यवश अभी तक इन मामलों के लिए सड़क नहीं बन पाई थी पर जब अब मामला सामने आया तो एसडीएम में जनपद सीईओ और तहसीलदार को मौके पर भेजकर ना सिर्फ सड़क की समस्या दूर करने की बात कही बल्कि गांव में अन्य मूलभूत सुविधाएं को भी दूर करने का आश्वशन दिया। 5 मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना प्रकोष्ठ महानगर संयोजक अमर मिश्रा द्वारा कोरोना संकटकाल में सभी वर्गों की चिंता करते हुए शिवराज रसोई के माध्यम से लॉकडाउन को राशन किट वितरित किया गया था विगत दिवस लगातार 3 महीनों से शिवराज रसोई के माध्यम से मुख्यमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ महानगर संयोजक अमर मिश्रा द्वारा लोगों की सेवा की जा रही है इसी को लेकर रेड क्रॉस सोसाइटी से कलेक्टर सभाकक्ष में जन कल्याण योजना प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक अमर मिश्रा और उनकी टीम को कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर भरत यादव ,डॉ जतिन जामदार,महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज, रेड क्रॉस सोसाइटी के आशीष दीक्षित की उपस्थिति में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना प्रकोष्ठ महानगर संयोजक अमर मिश्रा और उनकी टीम का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया 6देश विदेश में प्रसिद्ध हो चुकी संस्कार कांवड़ यात्रा कोरोना के चलते इस साल नहीं निकाली जाएगी। साथ ही गुप्तेश्वर महादेव की शाही सवारी समेत गुरु पूर्णिमा पर्व पर भी सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। यह निर्णय कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक के बाद लिया गया है प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शहर में इस बार कांवड़ यात्रा का आयोजन नहीं किया जायेगा । यह निर्णय बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा बुलाई गई शांति समिति की बैठक में कांवड़ यात्रा आयोजन समितियों ने लिया। 7देश में सबसे मंहगे पेट्रोल-डीजल की मार झेल रहे मध्यप्रदेश की जनता को विद्युत कंपनियों ने जोर का झटका दिया है. मप्र विद्युत नियामक आयोग के अप्रूवल के बाद वर्तमान वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए प्रदेश में बिजली के दाम में 13 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे आने वाले दिनों में प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली बिल बढना तय है.जानकारी के अनुसार प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों की ओर से मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी ने वर्तमान वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए मप्र विद्युत नियामक आयोग के समक्ष फ्यूल कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफसीए) की दर में वृद्धि का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था. नियामक आयोग ने पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रस्ताव पर एफसीए की दर 13 पैसे प्रति यूनिट किये जाने को मंजूरी दे दी है. 8जबलपुर स्थित ग्राम भरतपुर चरगवां में दबंगों ने एक ही पिता-पुत्र का अपहरण कर बेरहमी से पीटा, जिससे दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने घायल पिता व पुत्र को बचाकर अस्पताल पहुंचाया. पुलिस द्वारा मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. 9जबलपुर स्थित बजरंग नगर माढ़ोताल क्षेत्र में दोस्त से मिलने पहुंचे युवक दिवाकर सिंह राजपूत पर बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया, हमले में दिवाकर सिंह के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. हमला होते देख आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिसपर बदमाश धमकी देते हुए भाग निकले. मौके पर पहुंची ने घायल दिवाकर सिंह को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.