क्षेत्रीय
26-Aug-2023

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश घर में विकास पर्व मनाया जा रहे हैं इस कड़ी में बैरसिया विधानसभा में गुजरात के विधायक अमित ठक्कर और बिहार के विधायक झनक राम विकास कार्य देखने पहुंचे । गौरतलब है कि फरवरी महीने में बैरसिया विधानसभा अंतर्गत इस्लामनगर गांव का नाम परिवर्तित कर पुनः जगदीशपुर कर दिया गया था इसके बाद यहां पर लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं जगदीशपुर स्थित चमन महल में रिनोवेशन का काम लगातार जारी है वही ईंटखेड़ी विसर्जन घाट पर बलिदानी राजा का स्मारक बनाया जा रहा है जिसका निरीक्षण गुजरात और बिहार से आए विधायकों ने किया। इस दौरान बेरसिया विधानसभा के भाजपा विधायक विष्णु खत्री भी मौजूद रहे ।


खबरें और भी हैं