1 पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व माधव राव सिंधिया की उनीसवीं पुण्यतिथि पर जबलपुर के इनकम टैक्स चौराहे पर समस्त कांग्रेस कार्य़कर्ताओं ने सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए महाराज माधव राव सिंधिया अमर रहे के नारे लागए साथ ही उनके द्वारा देश हित मे किये गए कार्याे को याद करते हुए उनका अनुसरण किया ,,, 2 ऑटो मालिक औऱ चालक संघ ने प्रशासन के खिलाफ समस्त जबलपुर में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया, जिसके चलते आज जबलपुर की सड़कें बिना ऑटो के सूनी दिखाई दी। ऑटो की हड़ताल के चलते आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।जहां बच्चे अपने स्कूल जाने के लिए ,,ऑटो का इंतजार करते हुए नजर आए, वही रेलवे स्टेशन में भी बाहर से आने वालों का ऑटो के इंतिजार में जमावड़ा नजर आया । ऑटो मालिक औऱ चालक संघ का कहना है कि निय़म से चलने के बावजूद भी आरटीओ द्वारा भारी भरकम चालान काटा जा रहा है । 3 जबलपुर में इन दिनों फर्जियो की बाढ़ आई हुई है। पहले फर्जी पत्रकार, फिर फर्जी आईएएस और अब फर्जी सेना का केप्टन पुलिस की गिरफ्त में आया है। सेना में भर्ती कराने का सपना दिखाकर आरोपी फर्जी केप्टन सोनू रजक ने अभी तक कई युवाओं के सपनों से खिलवाड़ किया है। जालसाज के झांसे में फंस कर लोगों ने अपनी जमा पूंजी भी गंवा दी है। सोमवार को इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो उसके मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करने वाले युवक युवतियां सन्न रह गए। रामपुर पुलिस चौकी ने इस जालसाज कैप्टन को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने आरोपी के पास से सेना की फर्जी सील मोहर और लेटर भी ज़ब्त किए गए। 4 जबलपुर में बनी माता की प्रतिमाएं दूसरे शहर,राज्य में बहुत प्रचलित है। दूर दराज से आने वाले दुर्गा समिति के लोग नवरात्रि के पहले दिन प्रतिमा स्थापित करने के लिए यहां से माता की प्रतिमा ले जाते है। मुख्य रेलवे जबलपुर से प्रतिमाओं के ले जाने का सिलसिला 2 दिन पहले से शुरू हो गया है। बीते दिवस जबलपुर स्टेशन से एक दर्जन प्रतिमा इटारसी,बुरहानपुर,पिपरिया,गाडरवारा,मैहर,बांदा, मानिकपुर,मुम्बई आदि के लिए रवाना हुई है। प्रतिमा ट्रेन से ले जाने के लिए पार्सल इंचार्ज ने बाकायदा ट्राली की व्यवस्था की इसके जरिये समिति के लोग एसएलआर तक आसानी से प्रतिमा ले जा रहे है।