राष्ट्रीय
08-Oct-2020

राफेल की धमाकेदार एंट्री भारतीय वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है. इस बार एयरफोर्स के बेड़े में राफेल को भी शामिल किया गया है. राफेल के अलावा वायुसेना के कई अन्य लड़ाकू विमानों ने इस दौरान अपनी ताकत दिखाई. एयरफोर्स डे पर इस खास फ्लाइ पास्ट की कवरेज के लिए इस ब्लॉग के साथ बने रहें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्तूबर से शुरू होने वाले त्योहारी मौसम, सर्दियों और अर्थव्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोरोना के खिलाफ बचाव को लेकर आज से एक श्जन आंदोलनश् की शुरूआत करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। गौरतलब है कि अक्तूबर से लेकर दिसंबर तक के बीच में दशहरा, दिवाली, नवरात्र, दुर्गापूजा, छठ पूजा, क्रिसमस आदि त्योहार आने वाले हैं। इसके अलावा सर्दियों का मौसम भी शुरू होने जा रहे हैं, ऐसे में आज के कार्यक्रम का फोकस इस दौरान कोरोना से बचने पर होगा। तीन चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख से एक दिन पहले काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार जदयू ने बुधवार को अपने सभी 115 प्रत्याशियों का एलान कर दिया। जदयू प्रत्याशियों की इस सूची में एक नाम ऐसा है जिसने सबको चैंकाया है। यह नाम है नीतीश सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा का। मंजू वर्मा को नीतीश कुमार ने चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि मंजू वर्मा 2018 में पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की आरोपी हैं और जिन्हें पार्टी ने खुद निकाल दिया था। धारावी एशिया के सबसे बड़े झुग्गी झोपड़ी वाले इलाकों में से एक है। भारत में जब कोरोना के प्रसार में तेजी आई, तो धारावी भी इससे अछूता नहीं रहा। इस इलाके में संक्रमण को लेकर चिंता बनी हुई थी, लेकिन अब कोरोना की लड़ाई में यह इलाका एक आदर्श मॉडल बन गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसकी तारीफ कर चुका है। वहीं, इस बार विश्व बैंक ने श्धारावी मॉडलश् की सराहना की है। विश्व बैंक ने मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता समस्या के अनुरूप समाधान निकालने, सामुदायिक स्तर पर सहभागिता और दृढ़ता के कारण मिली है। पंजाब और हरियाणा में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन से रेल सेवा बाधित होने के कारण जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल डीजल का संकट बढ़ गया है। जम्मू में बुधवार की शाम एचपी, बीपीसी और इंडियन आयल डिपो ने पंप डीलरों को सप्लाई देना बंद कर दिया। तीनों डिपो का स्टॉक स्तर एमएसएल यानी न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। इसमें सेना और इमरजेंसी के लिए ही तेल रिजर्व रखा जाता है। पेट्रोल पंप अब जालंधर और बठिंडा से टैंकरों के जरिए तेल मंगवा रहे हैं। इसमें सप्लाई के लिए कम से कम तीन दिन लग रहे हैं। तेजस एक्सप्रेस एक बार फिर 17 अक्तूबर से लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने जा रही है। आज से सीटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के अनुसार यात्रियों को ट्रेन में पैक्ड भोजन मिलेगा। आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस में सफर करने वालों के लिए फेस शील्ड अनिवार्य कर दी है। इसके बिना यात्री ट्रेन में सफर नहीं कर पाएंगे। तेजस एक्सप्रेस चलाने का फैसला मंगलवार को रेलवे बोर्ड और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के अफसरों की बैठक में हुआ। पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई नए दावे किए हैं। उन्होंने राज्य में फैल रहे संक्रमण के लिए अन्य राज्यों से आने वाले ट्रकों को जिम्मेदार ठहराया है। सीएम ममता बनर्जी ने जिले में एक प्रशासनिक बैठक के दौरान हाल ही में झारग्राम में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले ट्रक और लॉरी से संक्रमण फैल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ब्रिटिश काल में होने वाली असहमति की तुलना हमारे द्वारा बनाए गए लोकतांत्रिक शासन के साथ नहीं की जा सकती। शीर्ष अदालत ने कहा कि प्रदर्शन करने का अधिकार असीम नहीं है, उसमें मुनासिब पाबंदी शामिल है। शीर्ष अदालत ने ये टिप्पणी दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में 100 दिन तक सड़क पर चले धरने की वैधता पर फैसला सुनाते समय की। जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि हम सभी जानते हैं भारत में विरोध प्रदर्शन की नींव हमारे स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पड़ी थी। उस वक्त इसका आधार मजबूत था, जिसकी बदौलत हमें जनतंत्र मिलना संभव हो सका। कोरोना महामारी से इस वक्त पूरा देश लड़ रहा है, लेकिन देश की राजधानी संक्रमण के दूसरी लहर से लड़ रही है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिल्ली अगले कुछ दिनों में तीसरी लहर भी देख सकती है। वजह है 15 दिन बाद त्योहार शुरू होना। आशंका जताई जा रही है कि दीपावली, नवरात्र समेत अन्य त्योहारों के साथ-साथ सर्दी के आगाज से संक्रमण की गति में बदलाव हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो दिल्ली में तीसरी बार कोरोना की रफ्तार देखने को मिल सकती है। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन से जारी तनाव को देखते हुए सुरक्षा बल अपनी तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ‘मेड इन इंडिया’ कारबाइन की खरीद कर सकते हैं। यह विचार कारबाइन के आयात प्रस्ताव को सफल न होते देख किया जा रहा है। कारबाइन सेना का अहम हथियार है। इसका इस्तेमाल करीबी मुकाबले में किया जाता है। सेना काफी समय से कारबाइन सौदे पर मंथन कर रही है। उड्डयन नियामक डीजीसीए ने कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन के दौरान रद्द की गई विमान सेवाओं के टिकट का पैसा रिफंड करने की गाइडलाइंस जारी कर दी। ये गाइडलाइंस सुप्रीम कोर्ट के 25 मार्च से 24 मई के बीच रद्द विमान सेवाओं के यात्रियों का पूरा पैसा तत्काल लौटाने का निर्देश देने के छह दिन बाद जारी की गई हैं। बता दें कि 25 मार्च से 24 मई के दौरान सरकार ने सभी कंपनियों की विमान सेवाओं को पूरी तरह प्रतिबंधित किया हुआ था और इस दौरान आवश्यक, विशेष व मालवाहक सेवाओं को छोड़कर किसी विमान ने उड़ान नहीं भरी थी। केजरीवाल सरकार ने 15 अक्तूबर से दिल्ली में सिनेमा हॉल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है। बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश जारी किया। अब तक प्रत्येक जोन में केवल दो साप्ताहिक बाजारों को ही खोलने की मंजूरी दी गई थी। कोरोना के चलते लॉकडाउन के बाद से ही दिल्ली में सभी साप्ताहिक बाजारों पर रोक लगा दी गई थी। सिनेमा हॉल अपनी क्षमता की 50 फीसदी सीटों के साथ खुल सकेंगे। साथ ही प्रत्येक शो के बाद पूरे हॉल को सैनिटाइज करना होगा। वहीं, पहले प्रत्येक जोन में दो साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति थी लेकिन अब सभी बाजार खोले जा सकेंगे। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) को नालों के रखरखाव में लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई है। इसके साथ ही हरियाणा के मुख्य सचिव को इनके सफाई कार्य के निगरानी के निर्देश दिए हैं। एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि ढके गए नालों के निर्माण का कोई औचित्य नहीं है ये प्राकृतिक प्रवाह में बाधा डाल सकते हैं। एनजीटी ने कहा कि जीएमडीए द्वारा जमा की गई रिपोर्ट में अनुपचारित सीवेज के जून 2021 और यहां तक कि दिसंबर 2021 तक कोई प्रबंध नहीं किया गया है। दिल्ली से बेंगलुरु आ रहे इंडिगो के प्लेन में एक महिला ने बेटे को जन्म दिया। इंडिगो ने भी कहा कि दिल्ली से बेंगलुरु जा रही हमारी फ्लाइट 6 ई 122 में बुधवार शाम 7.40 बजे बच्चे का जन्म हुआ। बच्चा प्रीमेच्योर है। हालांकि, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। डिलीवरी के दौरान फ्लाइट ऑपरेशन सामान्य रहा। यह प्लेन शाम 7.40 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। सभी को बधाई। डिलीवरी एयरलाइन्स की ट्रेंड क्रू मेम्बर्स ने करवाई। इंडिगो ने बच्चे और बच्चे की मां के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड होने के बाद इंडिगो के क्रू मेम्बर्स ने बच्चे और उसकी मां को बधाई के साथ तोहफा भी दिया। सोशल मीडिया पर बच्चे के जन्म के बाद की कई तस्वीरें भी साझा की जा रही हैं। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (यूजीसी) ने देश में 24 गैर-मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों की एक सूची जारी की। इसमें उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सबसे ज्यादा फर्जी यूनिवर्सिटी हैं। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने बताया कि जानकारी स्टूडेंट्स और लोगों के लिए है। उन्होंने कहा कि फिलहाल 24 स्वयंभू (सेल्फ स्टाइल्ड) और गैर-मान्यता प्राप्त संस्थान यूजीसी कानून का उल्लंघन करते हुए काम कर रहे हैं। उन्हें फर्जी यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है और इन्हें कोई भी डिग्री देना का अधिकार नहीं है। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की सहयोगी रहीं वीके शशिकला के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को कार्रवाई कर 2 हजार करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कीं। ये संपत्तियां कोडनाड और सिरुतावुर में हैं। शशिकला जनवरी तक जेल से रिहा होने वाली हैं। शशिकला को फरवरी, 2017 में आय से अधिक संपत्ति के केस में चार साल की सजा हुई थी। इस मामले में जयललिता मुख्य आरोपी थीं। हालांकि, जयललिता की मौत होने की वजह से उन्हें सभी मामलों से बरी कर दिया गया था।


खबरें और भी हैं