व्यापार
14-Jan-2021

विश्व प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला कर्नाटक चली गई और महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ताकती रह गई। इसको लेकर राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने शिवसेना नेता व पर्यटक मंत्री आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है। मनसे के नेता संदीप देशपांडे ने कहा है कि टेस्ला कर्नाटक चली गई और आदित्य ठाकरे को झटका दे गई। रातों रात करोड़पति बनाने वाला बिटकॉइन कई निवेशकों की किस्मत पर ताला भी जड़ रहा है। इस क्रिप्टोकरंसी के डिजिटल वॉलेट का पासवर्ड भूलने के कारण 1650 करोड़ रुपये के मालिक होने के बाद भी लोग सड़क पर आ गए हैं। महंगाई दिसंबर 2020 के आंकड़ों में 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई थी, लेकिन इसका असर ज्यादा दिन दिखने वाला नहीं है। उपभोक्ताओं को जल्द महंगाई का कांटा चुभने वाला है, क्योंकि साबुन और रसोई के तेल जैसे रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले सामान के दाम बढ़ रहे हैं या बढ़ने वाले हैं। नोटिस पीरियड को पूरा किए बिना कंपनी की नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारी को नोटिस पीरियड की बची हुई अवधि के लिए कंपनी को एक कुछ रकम का भुगतान करना होता है। अब यह भी जान लीजिए कि इस रकम के अलावा ऐसे कर्मचारी को सरकार को 18 फीसदी जीएसटी भी भरना होगा। भारतीय ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने नॉर्थ अमेरिका में स्थित प्लांट में भारी छंटनी की है। हालांकि यह छंटनी 2020 के मिड में की गई थी, जिसकी खबर अब आ रही है। कंपनी ने यह कदम कोरोना महामारी और स्थानीय कानूनी मामलों के चलते उठाया गया था। यह संख्या स्पष्ट नहीं है, लेकिन 2020 के शुरुआत में प्लांट में 500 से अधिक कर्मचारी थे। पिछले साल जुलाई में टाटा समूह को पछाड़कर देश का सबसे बड़ा कारोबारी घराना बना रिलायंस समूह छह महीने भी शीर्ष पर नहीं रह सका। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाला रिलायंस समूह बाजार मूल्य के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, अपनी फ्लैगशिप कंपनी टीसीएस के शानदार प्रदर्शन के बदौलत टाटा समूह एक बार फिर सबसे बड़ा कारोबारी घराना बन गया है।


खबरें और भी हैं