(1) हां में चरस लेता हूं - आर्यन खान क्रूज ड्रग केस में फसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने NCB अधिकारीयों के सामने स्वीकार किया है कि वह चरस का सेवन करता है और उसका दोस्त अरबाज मर्चेंट अपने जूतों में 6 ग्राम चरस छिपाकर लग्जरी क्रूज पर जा रहा था, ताकि वे समंदर में क्रूज पर धमाकेदार पार्टी कर सकें (2) अरबाज मर्चेंट जूतों में छिपाकर लाया था चरस मुंबई एनसीबी के पंचनामें के मुताबिक़ अरबाज मर्चेंट ने NCB अधिकारियों को कहा है कि उसके जूतों में चरस है. इसके बाद अरबाज ने अपने जूतों में रखे एक जिप लॉक पाउच को स्वेच्छा से निकाला. इस जिप लॉक के अंदर काले रंग का चिपचिपा पदार्थ था. डीडी किट से इसकी जांच की गई तो पुष्टि हुई कि ये पदार्थ चरस है. (3) फिल्म निर्माता इम्तियाज के ऑफिस और घर पर रेड मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रूज जहाज में छापेमारी के मामले में मुंबई के बांद्रा इलाके में फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की है (4) हफ्ते में दूसरी बार इंस्टाग्राम डाउन सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम हफ्ते भर में दूसरी बार डाउन हो गया. सर्विस डाउन होने की वजह से यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यह देर रात 12 बजे के बाद एक तकरीबन एक घंटे के लिए प्रभावित रहा , ब्रायन क्रेब्स नाम के एक साइबरक्राइम रिपोर्टर के अनुसार इन प्लैटफॉर्म्स के डाउन होने का कारण बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल में आने वाली गड़बड़ी है. (5) बसपा सुप्रीमो मायावती की आज लखनऊ में रैली कांशी राम की पुण्यतिथि पर आज मायावती लखनऊ में अपनी ताकत दिखाएंगी और उत्तरप्रदेश में 2022 के होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी शंखनाद करेंगी | बसपा सुप्रीमो मायावती की आज लखनऊ में बड़ी रैली है | (6) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा आज मणिपुर जाएंगे अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर आज यानी शनिवार को मणिपुर पहुंचेंगे (7) आशीष आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश होगा ? उत्तरप्रदेश के लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश होगा। लखीमपुर पुलिस ने कल मंत्री के घर पर दोबारा नोटिस चिपकाकर कर आशीष को शनिवार को यानी आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। (8) आज मुंबई में लॉन्च होगा 7-Eleven का पहला स्टोर दिग्गज अमेरिकी कंपनी 7-Eleven आज भारत में अपना पहला स्टोर खोलने जा रही है। 7-Eleven भारत में अपने कदम रिलायंस रिटेल वेंचर्स के साथ मिलकर रख रही है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने इसके लिए 7-Eleven Inc से मास्टर फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट किया है। (9) फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के भाव आज यानी शनिवार को भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 30 और डीजल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.84 रुपए और डीजल के दाम 92.47 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। (10) नीरज चोपड़ा का भाला डेढ़ करोड़ में बिका टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की नीलामी में सबसे ज्यादा बोली डेढ़ करोड़ रुपये लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफे में दी गई चीजों की नीलामी की आखिरी तारीख खत्म हो गई है , वेबसाइट पर ई-ऑक्शन के माध्यम से चीजों की नीलामी की गई।