क्षेत्रीय
25-Jul-2020

ईएमएस टीवी ने बालाघाट मे वार्ड परिक्रमा का विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें नगर के ३३ वार्डो की जनता से उनके विचार जानने का प्रयास किया जायेगा। जिसमें खुलकर वार्ड के बाशिदों को अपनी बात रखने के लिये मंच मुहैया कराया जा रहा है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर १ का ईएमएसटीवी की टीम ने भ्रमण किया, जिसमे प्रमुख रूप से साफ सफाई की समस्या से लोगों ने अवगत कराया और प्रशासन से इस दिशा मे उचित पहल की मांग रखी गई।


खबरें और भी हैं