क्षेत्रीय
#मंदसौर #कलेक्टर #मनोजपुष्प ने मंदसौर वासियों को सावधान किया है की मंदसौर जिले से अभी #कोरोना वायरस का संकट पूरी तरह गया नही है । अभी हमें और सावधान रहने की आवश्यकता है। बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति की जानकारी ,उसकी सूचना कंट्रोल रूम पर जरूर दें। कलेक्टर ने कहा कि मंदसौर जिले में 17 #फीवरक्लीनिक चालू किए गए हैं जिसमें मेडिकल स्टोर व जिले के प्राइवेट डॉक्टरों काे भी इन क्लीनिक से जोड़ा गया है