1 सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने को लेकर उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर इंडस्ट्री को तीन दिनों का समय दिया है. इंडस्ट्री के लोगों से कहा गया है कि वे प्लास्टिक बोतल के विकल्प का प्रस्ताव लेकर सामने आएं. 2 यूपीआई के बूते सफलता हासिल करने वाली फोनपे और गूगलपे जैसी कंपनियों को अब झटका लगने वाला है, क्योंकि नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने डिजिटल पेमेंट कंपनियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. 3 कर्ज में डूबी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) कंपनी ने मंगलवार को बताया कि देश में उसकी 10 सड़क संपत्तियों के लिए लगभग 13,000 करोड़ रुपए मूल्य की 14 बाध्यकारी वित्तीय बोलियां प्राप्त हुई हैं. 4 भारतीय रेलवे ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है. रेलवे की तरफ से पिछले दिनों देश के कुछ स्टेशनों पर बोतल क्रशर मशीनें लगाई गई थी, इन मशीनों में पानी की खाली बोतल को क्रश करने पर यात्रियों को 5 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. अब रेलवे ऐसी योजना भी ला रहा है कि जिसमें आपके प्लास्टिक की बोतल वापस करने पर आपका फोन रिचार्ज किया जाएगा, वो भी एकदम फ्री में. 5 केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटो सेक्टर में आई मंदी के लिए ऐप आधारित कैब सर्विस को जिम्मेदार ठहराया है. मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में सीतारमण ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग बीएस6 कैटेगरी के वाहनों की बिक्री में आई कमी के चलते प्रभावित हुआ है.