1 राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली दंगों पर चर्चा के दौरान कहा कि एनपीआर में ना तो दस्तावेज मांगे जाएंगे और ना किसी को संदिग्ध बताया जाएगा. शाह ने कहा कि ग्यारह सौ दंगाइयों की पहचान हो चुकी है, जिन्हें बख्शा नहीं जाएगा. 2 सरकार ने सदन में यह भी कहा कि विपक्ष की हेट स्पीच का सीधा असर दिल्ली में हुआ और हिंसा भड़क गई. सरकार के विरोध करते हुए विपक्ष ने कहा कि सरकार अपने ही लोगों पर सर्जिकल स्ट्राइक ना करे. जब कपिल सिब्बल ने कहा कि दंगों के पीछे कम्युनल वायरस है तो अमित शाह ने जवाब दिया कि हिंसा की साजिश के लिए पैसे बांटने के सबूत हैं. 3 कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस हिंसा करने वालों का साथ दे रही थी और सबूत नष्ट करने के लिए सीसीटीवी कैमरे तोड़ रही थी. 4 इस बीच दिल्ली पुलिस ने दंगों के सिलसिले में पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परवेज अहमद और सचिव मोहम्मद इलियास को शाहीन बाग के नागरिकता संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शन करने वालों को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 5 वही उत्तरप्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसा करने वालों के पोस्टर लगाने के मामले में उत्तरप्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देने से इंकार कर दिया है. कोर्ट का कहना है कि हिंसा की निंदा अवश्य की जाए पर सरकार कानून के बाहर जाकर काम नहीं कर सकती. 6 उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले के भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत के मामले में आज सजा सुनाई जा सकती है. सेंगर का कहना है कि पीड़िता के पिता की हत्या में उनका कोई हाथ नहीं है. 7 उधर निर्भया कांड के एक दोषी पवन गुप्ता ने चौथे डेथ वारंट पर अमल से 8 दिन पहले मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है. अदालत में दायर याचिका में उसने कहा कि पिछले साल जब वह मंडोली जेल में बंद था तो 2 पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी इससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई. 8 देशभर में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े शुक्रवार को फैसला करेंगे कि कोरोना वायरस के बढ़ते मालमों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की छुट्टियों को बढ़ाया जाए, या नहीं. 9 इजराइल के शोधकर्ताओं ने घोषणा की है कि वह जल्दी ही कोरोना वायरस के वैक्सीन का ऐलान कर सकते हैं. यह वैक्सीन इजरायली पीएम की निगरानी वाले बायोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है. 10 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के चलते ब्रिटेन छोड़कर पूरे यूरोप पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं. ट्रंप का कहना है कि मेरे लिए अमेरिकियों की जिंदगी से बढ़कर कुछ नहीं है.