1 सोशल मीडिया के लिए नए कानून की तैयारी केंद्र सरकार सोशल मीडिया कंपनियों के लिए नया कानून लाने पर विचार कर रही है। इस कानून से इन कंपनियों को उनके प्लेटफॉर्म पर पब्लिश होने वाले सभी कंटेंट के प्रति जवाबदेह होना पड़ेगा। सरकार पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर लगातार नकेल कस रही है। उसने इसी साल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए नए साइबर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) नियम भी लागू किए हैं। 2 ड्रोन से नशे-हथियार की सप्लाई पंजाब में एक बार फिर ड्रोन से हथियार और नशे की सप्लाई की गई है। इसका मकसद त्योहारों के सीजन में वारदात अंजाम देकर लोगों में दहशत फैलाना था। तरनतारन के खेमकरण सेक्टर में BSF और स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने मिलकर कार्रवाई करते हुए नशे और हथियारों की खेप पकड़ी है। 3 अभी जेल में ही रहेंगे आर्यन क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में आरोपी आर्यन खान की जमानत अर्जी एक बार फिर खारिज हो गई है। बुधवार को मुंबई की स्पेशल NDPS कोर्ट ने आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को बेल देने से इनकार कर दिया। पहले कोर्ट से ऑपरेटिव ऑर्डर ही जारी हुआ। 4 सरी बार पुलिस हिरासत में प्रियंका उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गर्म हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को 17 दिनों के भीतर दूसरी बार पुलिस ने हिरासत में लिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए आगरा जा रही थीं, लेकिन आगरा एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा पर उन्हें रोक लिया गया। 5 कटिहार में बूथ में टेबल-कुर्सी तक नहीं, फर्श पर EVM रखकर वोटिंग हो रही बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग हुई । बुधवार को 36 जिलों के 53 ब्लॉक में मतदान हो हुआ। कटिहार के सालेपुर में एक बूथ पर टेबल और कुर्सी तक नहीं है। यहां फर्श पर EVM रख वोटिंग कराई गई। 6 दलितों-गरीबों पर हमले हो रहे, कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वाल्मीकि जयंती पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि पूरे देश को मालूम है कि दलितों और कमजोर लोगों पर आक्रमण चल रहा है। बस 10-15 लोगों को पूरा का पूरा फायदा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं यहां सिर्फ एक मैसेज देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ये आक्रमण नहीं होने देगी। 7 आतंक की साजिश के मामले में जम्मू-कश्मीर में 11 जगहों पर NIA का छापा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवाद की साजिश के मामले में जम्मू-कश्मीर में 11 जगहों पर छापे मारे हैं। यह मामला जैश-ए-मोहम्मद (JeM), लश्कर-ए-तैयबा (LeT), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (HM), अल बद्र जैसे आतंकवादी संगठनों के सदस्यों द्वारा हमले करने की साजिश रचने से जुड़ा है। श्रीनगर, बारामूला, पुलवामा, अवंतीपोरा, सोपोर और कुलगाम में तलाशी जारी है। 8 दिल्ली में प्रति हेक्टेयर 50 हजार के हिसाब से मिलेगा फसल मुआवजा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बारिश से बर्बाद हुई फसलों को लेकर मुआवजे की घोषणा की है। CM केजरीवाल ने कहा कि जिन किसानों की फसल बर्बाद हो गई है, उन्हें 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जाएगा। 9 शोपियां में 2 आतंकियों का एन्काउंटर जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बुधवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया। IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आदिल आह वानी के रूप में हुई है, जो 2020 से एक्टिव था। वह पुलवामा में एक गरीब मजदूर की हत्या में शामिल था। उन्होंने बताया कि 2 हफ्ते में अब तक 15 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। 10 नॉर्थ कोरिया ने समुद्र में नई बैलिस्टिक मिसाइल दागी नॉर्थ कोरिया ने मंगलवार को सबमरीन-लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। यहां की सरकारी मीडिया ने इसे नई तरह की मिसाइल बताया है और लॉन्च की कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन परीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद नहीं थे।