क्षेत्रीय
17-Jun-2020

तिरोड़ी तहसील के अंतर्गत ग्राम बोनकट्टा में बावन्थड़ी नदी में स्थित रेतघाट पर रेत का पोखलेण्ड के माध्यम से भरी मात्रा में रेत का खनन किया जा रहा है बवान्थड़ी नदी से हो रहे अंधाधुंध रेत खनन कर सैकड़ो डंपर रेत सिवनी बंडोल भिजवाई जा रही है जिस कारण आस पास गांव में हो रहे निर्माण कार्य और प्रधानमंत्री आवास के लिए लोगो को रेत की कमी से झूझना पड़ रहा है पोखलेण्ड के माध्यम से हो रहे रेत उत्खनन के कारण और भारी मात्रा में डंपर के द्वारा रेत परिवहन से रेतघाट से सटे आस पास के किसानों की कृषि भूमि कि भारी छति हो रही है। तहसीलदार तिरोड़ी शोभना ठाकुर का कहना है कि सुबह मुझे पटवारी द्वारा इसकी सूचना मिली मेरे संज्ञान में मामला आने के बाद मैंने खनिज अधिकारी मरकाम से इसके टर्म एवं कंडीशन की डिटेल बुलाई हैउसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। वहीं कटंगी एस डी एम रोहित बम्बूरे ने इस बात की जानकारी होने से इनकार किया है।


खबरें और भी हैं