राष्ट्रीय
17-Dec-2020

1 कोरोना वैक्सीन लेते ही बिगड़ी दो लोगों की तबीयत कोरोना वायरस से पार पाने के लिए दुनिया में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल जारी है। इस बीच कोरोना वैक्सीन के कुछ साइड इफेक्ट सामने आए हैं। ऐसी ही फाइजर वैक्सीन का भी साइड इफेक्ट देखने को मिला हैॅ।ताजा मामला अमरीका के अलास्का शहर से जुड़ा है। यहां दो लोगों को जैसे ही फाइजर की वैक्सीन लगाई, वैसे ही चंद मिनटों के भीतर उनकी तबीयत बिगड़ गई। दोनों ही शख्स स्वास्थ्य कर्मी और एक हॉस्पिटल में काम करते हैं। 2 सीएम ने फाड़ी कृषि कानून की कॉपी कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 22वां दिन है। इस मसले पर चर्चा के लिए गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया गया। इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कृषि कानूनों की कॉपी फाड़ दी। 3 सिंघु बॉर्डर पर बब्बर खालसा के आतंकी का बैनर कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के सिंघु, टिकरी, कुंडली, गाजीपुर समेत सभी बॉर्डरों पर पिछले 22 दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं। इन किसानों में सबसे ज्यादा संख्या पंजाब के किसानों की हैं। मौके पर माहौल और सिंघु बॉर्डर पर लगे मंच पर हो रहे भाषणों से ये कहा जा सकता है कि आंदोलन किसानों के मुद्दों को छोड़कर अन्य मुद्दों की ओर डाइवर्ट हो गया है। 4 किसान विरोध का तरीका बदलें - सुप्रीम कोर्ट नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का गुरुवार को 22वां दिन है। किसानों को सड़कों से हटाने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे की बेंच में आज दोबारा सुनवाई हुई। कोर्ट ने सरकार और किसानों दोनों को सलाह दी। सरकार से कहा कि कृषि कानूनों को होल्ड करने की संभावना तलाशें। वहीं, किसानों को नसीहत दी कि विरोध का तरीका बदलें। 5 कोरोना वैक्सीन कोई सिल्वर बुलेट नहीं है - WHO जब पूरी दुनिया कोरोनावायरस वैक्सीन को इस महामारी के खिलाफ ब्रह्मास्त्र मान रही है, तब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक बयान ने सबको चौंका दिया है। WHO के वेस्टर्न पैसिफिक ऑफिस ने कहा है कि वैक्सीन कोई सिल्वर बुलेट (अचूक हथियार) नहीं है, जिससे एक झटके में एक साल से पूरी दुनिया को प्रभावित कर रही महामारी खत्म हो जाएगी। 6 भारत-बांग्लादेश के बीच 55 साल से बंद रेल लिंक शुरू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने गुरुवार को भारत-बांग्लादेश वर्चुअल समिट में शिरकत की। दोनों ने संयुक्त रूप से चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 1965 से बंद 6 में से 5 रेल लिंक फिर से शुरू हो जाएंगे। 7 हार कबूलने से ट्रम्प को परहेज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सहयोगियों को बताया है कि वे 20 जनवरी को भी व्हाइट हाउस नहीं छोड़ेंगे। 20 जनवरी को ही प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। अमेरिका में इस शपथ ग्रहण समारोह को पारंपरिक तौर पर इनॉगरेशन डे कहा जाता है। 8 24 घंटे में सिर्फ 18 हजार संक्रमित मिले देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों ने बुधवार को बड़ी राहत दी। सिर्फ 18 हजार 164 नए केस आए। यह 24 जून के बाद सबसे कम रहे। तब 16 हजार 868 केस आए थे। बीते 24 घंटे में 33 हजार 350 मरीज ठीक हो गए। 356 संक्रमितों की मौत हो गई। 9 फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पॉजिटिव दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.45 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 23 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 16 लाख 54 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन अगले हफ्ते वैक्सीनेशन कराएंगे। 10 ISRO ने 42वां कम्युनिकेशन सैटेलाइट किया लॉन्च भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से गुरुवार को कम्युनिकेशन सैटेलाइट (CMS-01) की लॉन्चिंग की। यह लॉन्चिंग दोपहर तीन बजकर 41 मिनिट पर PSLV-C50 रॉकेट से की गई। कोरोना काल में किसी सैटेलाइट की यह महज दूसरी लॉन्चिंग हैं।


खबरें और भी हैं