खेल
02-Dec-2019

1 सौरव गांगुली ने उन खबरों पर विराम लगा दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की बीसीसीआई की पूर्णकालिक क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) में वापसी हो सकती है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि पूर्णकालिक सीएसी की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इसकी भूमिका सिर्फ एक या दो मीटिंग तक सीमित है. 2 भारतीय क्रिकेट के पावर हाउस कर्नाटक ने देश का सबसे बड़ा टी20 टूर्नामेंट भी जीत लिया है. उसने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है. मनीष पांडे की टीम ने इस टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में तमिलनाडु को हराया. 3 बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को बताया कि इस समय खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में एक सट्टेबाज ने एक खिलाड़ी से मुलाकात की. 4 मेजबान न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक हो गया है. मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने अच्छा खासा स्कोर बनाय. इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. उसने 24 रन पर दो विकेट गंवा दिए. 5 अफगानिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को मात दे दी. मेहमान टीम ने शनिवार को लखनऊ में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को दो विकेट से हरा दिया. यह अफगान टीम की पांच दिन में भारत पर दूसरी जीत है.


खबरें और भी हैं