कमलनाथ सरकार की शराब नीति को लेकर सियासत जारी है । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई शराब नीति के विरोध में सोशल मीडिया पर मुहिम चलाने की बात कही तो वहीं दूसरी ओर उनकी इस मुहिम को लेकर वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने पलटवार किया है । मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर में शिवराज सिंह चौहान पलटवार करते हुए कहा कि जब वह सत्ता में थे तब शराब पर पाबंदी क्यों नहीं लगाई गई । और जहां तक नहीं शराब नीति की बात है तो सरकार नई दुकान नहीं खोल रही है बल्कि उस दुकान खोलने का निर्णय लिया गया है । और उप दुकानों को लाइसेंस धारी व्यक्ति ही खोल सकता है । मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने शिवराज सिंह चौहान से अनुरोध करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में 800 नई दुकानें खोली थी उन्हें उस पर भी अपनी राय व्यक्त करना चाहिए । इसके अलावा दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए बयान का भी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने समर्थन किया है ।