व्यापार
27-Sep-2019

1 भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रतिबंधित पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में अब खाते से रकम निकासी की सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी है. आरबीआई ने कहा कि पीएमसी बैंक के अकाउंट होल्डर बैंक में जमा पैसों की समीक्षा के बाद निकासी की सीमा बढ़ाने का फैसला लिया गया है 2 अगले महीने से फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में हर महीने के मुकाबले ऑफिस और बैंकों की अक्टूबर में ज्यादा छुट्टियां रहेंगी. इसी महीने दशहरा और दिवाली दोनों त्‍योहार पड़ रहे हैं. इस कारण बैंक और सरकारी दफ्तरों में इसी महीने सबसे ज्‍यादा छुट्टियां पड़ रही हैं. अक्टूबर में बैंक सबसे ज्यादा 11 दिन बंद रहेंगे. 3 वैश्विक मंदी का असर मोबाइल फोन सेक्टर पर भी पड़ा है. गार्टनर के पूर्वानुमान के अनुसार, इस साल प्रीमियम स्मार्टफोन की वैश्विक बिक्री में 3.2 फीसदी की गिरावट आएगी, जो इस श्रेणी की सबसे खराब गिरावट मानी जाएगी. 4 देश में आर्थिक सुस्‍ती को दूर करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार एक्‍शन मोड में नजर आ रही है. यही वजह है कि बीते एक महीने में सरकार ने अलग-अलग सेक्‍टर के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. वहीं वित्तीय मसलों पर चर्चा के लिए बैठकों का दौर भी चल रहा है.इसी के तहत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (27 सितंबर) सचिवों और प्रमुख मंत्रालयों के वित्तीय सलाहकारों के साथ बैठक करेंगी. 5 बरसात के कारण कीमतों में वृद्धि से पहले प्याज ने देश के आम उपभोक्ता को रुलाया, लेकिन अब टमाटर की बारी है. देश की राजधानी दिल्ली में बीते एक सप्ताह में टमाटर के दाम में 70 फीसदी का इजाफा हो चुका है. टमाटर के लाल होने से इस त्योहारी सीजन में लोग परेशान हैं.


खबरें और भी हैं