क्षेत्रीय
29-Aug-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने #NationalSportsDay के अवसर पर मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से प्रदेश के 14-23 वर्ष के 2600 खिलाड़ी लाभान्वित होंगे। योजना के तहत प्रत्येक खिलाड़ी को प्रतिमाह 02-02 हजार रूपये की छात्रवृत्ति एवं खेल संबंधी उपकरण लेने के लिए प्रतिवर्ष 10-10 हजार रूपये प्रदान किए जाएंगे। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कुछ खिलाड़ियों को दो-दो हजार रूपये का चेक प्रदान कर योजना का शुभारंभ किया। पूर्व भारतीय हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस और राष्ट्रीय खेल दिवस अवसर पर देहरादून के सर्वे चौक स्थित आई आर डी टी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेल मंत्री रेखा आर्या विधायक खजान दास और देहरादून के मेयर सुनील उनयाल गामा मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को चेक देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री शैलेश बगोली एवं निदेशक आई.टी.डी.ए. श्रीमती नीतिका खण्डेलवाल ने भेंट की। इस अवसर पर राज्य की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेन्सी को इंदौर में आयोजित 26वीं ई-गवर्नेंस कॉन्फ्रेंस में अपणि सरकार पोर्टल को नेशनल ई-गवर्नेंस अवॉर्ड-2023 के साथ प्रदान किये गये रजत पदक एवं ट्रॉफी मुख्यमंत्री को भेंट की। सनातन धर्म में रक्षाबंधन के त्यौहार का एक विशेष महत्व है. यह त्यौहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. इस दिन के एक भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेता है. यह त्यौहार सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. लेकिन इस बार रक्षा बंधन पर्व पर भद्रा का साया पड़ने के चलते दुविधा की स्थिति है कि राखी किस समय बंधवाना उचित रहेगा. क्योंकि भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है.इस बार यह त्यौहार 30 अगस्त बुधवार के दिन मनाया जा रहा है. लेकिन इसी दिन पर्व पर भद्रा का साया भी है. ऐसे में ज्योतिष आचार्य गंगाधर बलूनी के अनुसार शुभमुहूर्त में राखी बंधवाना उचित रहेगा. पूर्णिमा 30 अगस्त को 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी जो 31 अगस्त सुबह 7 बजकर 6 मिनट तक रहेगी. लेकिन 30 अगस्त को भद्रा का प्रभाव भी रात 9 बजे तक रहेगा रूडकी के झबरेड़ा क्षेत्र में बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में पति-पत्नी समेत बच्चों की हुई मौत ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से हुआ फरारआपको बता दें कि रूड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में आज मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गयी वहीं इस सड़क हादसे में बाइक सवार पति पत्नी और उनके एक बच्चे की मौत हो गई है। मृतक परिवार किशनपुर जमालपुर का रहना वाला बताया जा रहा है जो झबरेड़ा क्षेत्र में एक रिश्तेदारी में गए हुए थे। किशनपुर जमालपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद तहसीन ने बताया कि उनके गाँव के रहने वाले पति पत्नि अपने दो बच्चों के साथ झबरेड़ा थाना क्षेत्र में रिश्तेदारी में गए हुए थे। डोईवाला में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर कांग्रेस का पर चढ़ गया। इसी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर विद्युत कटौती बंद किए जाने की मांग की इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश कहा जाता है पर उत्तराखंड की जनता विद्युत की समस्या को लेकर परेशान है। डोईवाला में हर रोज कई घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। जिसकी वजह से कारोबारीयों व आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग ना तो विद्युत कटौती को लेकर कोई नोटिस जारी करता है और ना ही बिजली कटौती का कोई समय निर्धारित किया गया है ऐसे में कारोबार पर भी भारी असर पड़ रहा है।


खबरें और भी हैं