क्षेत्रीय
13-May-2023

कर्नाटक में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत से जश्न का माहौल गुजराती समाजवाड़ी हाल में आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन कलेक्‍टर ने किया एसपी आफिस के लिए चिन्हित स्‍थल का निरीक्षण शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय में एकजुट होकर ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर जमकर नारेबाजी करते हुये एक दूसरे को मिठाईयां बांटकर जश्न मनाया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर बजरंगबली को मिठाईयों का भोग लगाकर उनका आर्शीवाद लिया। कांग्रेसियों ने शहर में घूम-घूम कर कांग्रेस की जीत पर नारे लगाते हुये प्रमुख चौक चौराहों में आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर लालबर्रा बस स्टेंड में १३ मई को शाम ५ बजे कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी कर जमकर नारेबाजी करते हुये एक दूसरे को मिठाईयां बांटकर जश्न मनाया गया और एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी जाहीर की गई। इस दौरान मधुसुदन शर्मा पांढरवानी सरपंच अनीस खान बालकृष्ण बिसेन भाऊराम गाढ़ेश्वर दीपक तोमर सहित वरिष्ठ कांगेसी पदाध्किाारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। गुरूदेव श्री श्री का जन्मदिवस आर्ट ऑफ लिविंग परिवार बालाघाट ने सेवा.साधना. सत्संग के साथ मनाया वहीं इस अवसर पर ने बताया कि पूज्य गुरूदेव श्री श्री रविशंकर के जन्मदिवस पर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार बालाघाट द्वारा नगर के गुजराती समाजवाडी हाँल में सर्वप्रथम १३ मई को सभी साधकों ने गुरूदेव की आवाज में विश्वविख्यात सुदर्शन क्रिया प्राणायाम ध्यान किया जिसके पश्चात मानवता के सेवार्थ रक्तदान शिविर संपन्न हुआ जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग स्वयंसेवकों वह अन्य लोगों के द्वारा 31 यूनिट रक्त दान किया वहीं 50 से अधिक लोगों ने भविष्य में ज़रूरतमंदों को रक्तदान करने का संकल्प लिया गया । कलेक्‍टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने आज १३ मई को जिला पंचायत के नवीन भवन एवं उसके समीप बनने वाले पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया । इस दौरान पीआईयू के कार्यपालन यंत्री श्री यूएल उइके एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। जिससे यह कार्य समय सीमा में पूर्ण हो सके। सोनपुरी(उकवा) में निवासरत मीरा बाई मात्रे ने सचिन पदमें वनरक्षक उत्तर उकवा (सामान्य) को दूरभाष पर सूचित कियाकि मेरे घर के मुरूम वाली कुएं में एक सांप गिर गया है कुएं की गहराई ५०-६० फीट के आसपास होगीसचिन पदमें ने मौकैस्थल पर जाकर देखा तो एक रेट स्नेक गिरा हुआ था चुकी कुआं अत्यधिक गहरा थाइसलिए सांप का रेस्क्यू नही हो पाया।देशी साधनों का उपयोग करते हुए जान की बाजी लगाकर बेजुबान को आखिर वन्यजीव प्रेमियों ने बचा ही लिया ग्रामीण थाना अंतर्गत वार्ड नंबर वार्ड नंबर १८ ग्राम कोसमी में एक युवक देवलाल फांसी पर लटका हुआ था सूचना १०० डायल व ग्रामीण थाना पुलिस को दी। बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।


खबरें और भी हैं