1. मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधनविभाग रामकिशोर कावरे ने 9 अक्टूबर को बालाघाट जिले के जल संसाधन विभाग में कार्यरत अधिकारियों की औपचारिक जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह में बैठक लेकर जिले की तरक्की के लिए विभिन्न दिशा निर्देश प्रदान किए । बैठक की शुरुआत में मंत्री श्री कावरे ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी योग्य एवं अनुभवी है आपकी योग्यता एवं अनुभव का लाभ जल संसाधन के क्षेत्र में मेरे जिले को मिलना चाहिए । बालाघाट जिले के लिए मैं बजट की कमी नहीं होने दूंगा आपको बस लग कर काम करना होगा और अधिकारी 2 दिन के भीतर यह जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें कि उनके सबडिवीजन अंतर्गत कितनी कालोनियां हैए उनमें भवन की क्या स्थिति हैए रहने योग्य एवं जीर्ण शीर्ण भवानों की जानकारी विभाग की रिक्त भूमि की जानकारी इत्यादि प्रदान करें । 2 मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम अध्यक्ष एवं वारासिवनी. खैरलांजी विधायक प्रदीप जायसवाल ने 10 अक्टूबर को ग्राम पंचायत मोहगाँव के बिठली स्थित श्री बालाजी गौशाला कानिरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। विधायक श्री जायसवाल ने गौशाला में मवेशियों के लिए चारे की कमी को देखते हुए हर माह निजी तौर पर गौशाला को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की और तत्काल मवेशियों के लिए चारे का इंतजाम करवा कर मवेशियों को अपने हाथों से चारा खिलाया। 3 विगत दिनों मप्र ,छत्तीसगढ़,उत्तरप्रदेश के हाथरस मे हुई वाल्मिकी समाज की युवती से दुष्कर्म कर उसे रात मे जला दिया लेकिन उस मामले में सरकार के द्वारा आरोपियो पर कड़ी कार्यवाही नही की गई जिस वजह से शनिवार को वाल्मिकी समाज के द्वारा एक रैली निकाली गई। जो शहर का भ्रमण करते हुए आम्बेडकर चौक पर धरना दिया। 4 आमानाला बीट में बना तालाब चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट न किया गया पीचिंग कार्य और न दिख रहा तालाब स्वरूप कार्य बालाघाट। उत्तर लामता परीक्षेत्र सामान्य उत्तर वन मंडल बालाघाट बीट क्रमांक 1205 लोटमारा आमानाला मे वन विभाग के द्वारा 4 लाख 80 हजार की लागत से बना तालाब चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। यहां यह बता देना लाजमी होगा कि आमानाला में तालाब का निर्माण जेसीबी से कराया गया वही तालाब के किनारे पत्थरों से पिचिंग तक नहीं की गई है जिसके कारण आज तालाब के कार्य की पोल खुल गई । वही वन परिक्षेत्र अधिकारी का कहना है कि कोरोना काल मे राशि का अभाव होने के कारण कार्य अधूरा पड़ा है 5 जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके बाद भी न तो प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है और न ही लोग नियमों का पालन कर रहे हैं। हाल ही में प्रशासन ने गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों व सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर 500 रुपये तक अर्थदंड वसूले जाने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन आज आदेश के बाद भी शहर की सडक हो या फिर बाजार सहित अन्य भीड़ -भाड़ वाले क्षेत्रों व सार्वजनिक स्थानों में लोग गुटखा पान खाकर थूक रहे हैं। इतना ही नहीं मास्क का उपयोग भी कुछ लोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में संक्रमण तेजी से फैल सकता है। कोरोना संक्रमण के मामले बढने के साथ ही पुलिस व प्रशासन ने मास्क नहीं लगाने सार्वजनिक स्थानों में थूकने वालों व जारी गााइड लाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई ढीली कर दी है। 6 बालाघाट प्रदेश सरकार ने आदिवासियो के लिए जो नियम लागू किए गए है उस नियमो के तहत वन विभाग उल्लघन करते हुए आदिवासियो पर अत्याचार कर रहे है। वही एस टी एक्ट के तहत यदि कोई आदिवासी थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाने जाता है तो उसकी पुलिस विभाग के द्वारा नही सूनी जाती। जिसके तहत अन्य ९ सूत्रीय मांगो को लेकर विगत १५ सितंबर को आदिवासी संगठन के द्वारा आदंालन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया था। फिर भी आज तक कोई भी मांगो पर सरकार के द्वारा कार्यवाही नही की गई। जिसके कारण आगामी १५ अक्टूम्बर को पुनरू आदिवासी समाज के अलावा अन्य राजनीतिक दल, सामाजिक दल सहित बाहरी राज्यो के पदाधिकारियेा की उपस्थिति में सडक पर उतरकर जनआदंोलन किया जाएगा। 7 जिला सत्र न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश शर्मा की अदालत नेआरोपी सतकुमार मोहारे ,सुरेश उर्फ सूर्या मस्करे की जमानत आवेदन पत्र निरस्त कर दिया। अभियोजन की ओर से सुश्री रीता यादव के द्वारा पैरवी की गई। अभियोजन की ओर से ग्राम भटेरा मे शिकायतकर्ता काशीनााि बाघे के घर का नवनिर्माणप कार्य चल रहा था जिसके उपयोग के लिए उसने गांधी स्टील बालाघाट से ३२ नग टीम के चादरे खरीदकर अपने नवनिर्माण मकान केअंदर रखा हुआ था। जिसे आरोपीगण ने टीन की चादरे जिसकी कीमत लगभग ३० हजार रूपए थी। चोरी कर लिया गया। कोतवाली थाना ने दोनेा आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जहां से न्यायायल ने दोनेा की जमानत पत्र निरस्त कर दिया। 8. 09 अक्टूबर को 34 मरीज कोरोना पाजेटिव आए बालाघाट। 09 अक्टूबर 2020 को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 34 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1451 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1087 मरीज शासन के प्रोटोकाल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 346 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 10 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 8 मरीजों की मृत्यु हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 अक्टूबर को कोराना पॉजिटिव पाए गए 34 मरीजों में नगरीय क्षेत्र के है।