क्षेत्रीय
01-Feb-2020

1 राज्य शासन द्वारा सामाजिक न्याय की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से दिव्यांगों को मुख्यधारा में लाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दिव्यांगों के सामाजिक पुनर्वास की दृष्टि से मध्यप्रदेश विकलांग विवाह प्रोत्साहन योजना संशोधित 2018 के प्रावधानों के अनुरूप इनके विवाह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गदर्शन में शनिवार को राज्य स्तरीय दिव्यांग परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। दिव्यांग परिचय सम्मेलन में छिन्दवाड़ा के साथ आस-पास के जिलों के दिव्यांग युवक-युवतीयों ने आकर विवाह के लिये अपना परिचय दिया। इस सम्मेलन में 491 दिव्यांग युवक-युवती का पंजीयन किया गया। इस दौरान 369 सिंगल युवक-युवती ने मंच से अपना बायोडाटा बताये। बायोडाटा के आधार पर और परिचय से 61 दिव्यांग युवक-युवती के जोड़े विवाह के लिये तैयार हुये जिसमें 3 जोड़े देवास, होशंगाबाद, आगर-मालवा, सिवनी व जबलपुर के है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश ने बताया कि आज के दिव्यांग परिचय सम्मेलन में चिन्हित जोड़ो का विवाह आगामी 20 फरवरी को सामूहिक विवाह के दौरान विशेष प्रकोष्ठ में किया जायेगा। 2 दिव्यांग विवाह योजना में नगर निगम क्षेत्र के भी दिव्यांगों ने परिचय सम्मेलन में भाग लिया। जिसमें निगम क्षेत्र के २५ दिव्यांगों ने अपना पंजीयन कराया। पंजीयन कराने वालों में २१ साल उम्र से ेकर ४० साल की उम्र तक के दिव्यांग शामिल रहे। बताया गया है कि इनमें से पांच जोड़े भी होने वाले विवाह के लिए बन गए। निगम कर्मचारियेां ने बताया कि शहरी क्षेत्र के २१ पुरूष दिव्यांग एवं ४ महिला दिव्यांगों ने पंजीयन कराया । 3 यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आव्हान पर छिंदवाड़ा के लगभग 500 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा राष्ट्व्यापी बैंक हड़ताल के समर्थन में काम बंद रखा गया। दो दिवसीय हड़ताल भारतीय बैंक संघ एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ आयोजित की गई थी। हड़ताल में यूएफबीयू के भारतीय स्टेट बैंक अवार्ड स्टाफ यूनिट छिदंवाड़ा के लोक सचिव आकाश वर्मा, रीजनल सचिव अभिषेक परांजपे, महासचिव सचिन कुमार दुबे सहित काफी संख्या में बैंक कर्मी शामिल रहे। शुक्रवार एवं शनिवार को राष्टव्यापी हड़ताल की मुख्य वजह नवंबर २०१७ से लंबित वेतन समझौता, सहित बहुत सी मांगे रही हैं। 4 पूर्व मंडल क्षेत्र अंतर्गत चिल्ड्रन्स पार्क भरतादेव अपने उन्नयन की बाँट जोह रहा है। इस पार्क का आकर्षण यहां की चट्टानों,घने दरख्तों से अब भी बना हुआ है। यहां अब भी लोग प्रकृति की गोद में सुकून महसूस करने आते हैं पर इनकी संख्या न के बराबर ही है। दरअसल यह पार्क उपेक्षा का शिकार हो चुका है। हालांकि निगम द्वारा इसके लिए भी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत उन्नयन करवाने के लिए राशि के आवंटन का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि इन दिनों छिंदवाड़ा जिले क ो पर्यटन हब के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। जिसके लिए भरतादेव एक उपयुक्त उद्यान है। यह पहले से भी ईको पर्यटन जेव विविधता उद्यान के रूप में पूर्व वनमंडल क्षेत्र द्वारा घोषित है। बता दें कि उद्यान के कई वृक्ष सूख रहे हैं आसपास झाडियां हैं जहां पानी होना चाहिए वह जगह सूख चुकी है। जबकि इसके पास अभी भी कुलबेहरा नदी के पानी का स्त्रोत मौजूद है। अधिकारियों का ध्यान धरमटेकरी में तो है परंतु अभी तक चंदनगांव भरतादेव फिल्टर प्लांट के पास मौजूद इस उद्यान की खोज खबर नहीं ली गई। 5 प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी जिले में रेत के अवैध उत्खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है। शनिवार को दमुआ पुलिस ने दो ट्रेक्टर चालकों को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा है। इनके खिलाफ खनिज गौण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि रेत के अवैध उत्खनन को लेकर लगातार पुलिस द्वारा वाहनों की चौकिंग कराई जा रही है। चौकिंग के दौरान इंदिरा चौक दमुआ में रेत का अवैधपरिवहन करते हुए ट्रेक्टर चालक योगेश पिता मनोहर कायदा को पकड़ लिया है। मौके पर दोनों ट्रेक्टर चालक कोई भी वैध दस्तावेज रेत के संबंध में नहीं दिखा पाया। जिससे दोनों ट्रेक्टरों को जब्त कर प्रकरण खनिज विभाग को सौंपा गया। 6 शनिवार सुबह जब लोग कड़कड़ाती ठंड में अपने घरों में दुबके पड़े थे, तब इमलीखेड़ा चौक के मंदिर के पास सड़क किनारे पर खुले आसमान के नीचे ओस वाली गीली घांस के बीच एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में कांप रहा था, जिस पर सफाई कर्मचारी की नजर पड़ी जिसने वार्ड दरोगा योगेश लोट को इसकी सूचना दी। वार्ड दरोगा ने मानवता का परिचय देते हुए इसकी सूचना तुरन्त 108 एम्बुलेंस को दी व उनके आने तक बेहोश व्यक्ति को गीली घांस से उठाकर सूखे स्थान पर लाकर वहाँ आग जलाकर उसे गर्मी दी जिसके बाद उस का कांपना कम हुआ व एमबुलेन्स में बिठाकर उसे इलाज के लिए भिजवाया गया। 7 रविवार की सुबह तीन घंटे तक बंद रहेगी बिजली । जी हां इन दिनों बिजली विभाग मेंटिनेंस के कार्यों के कारण बिजली बंद कर रहा है। रविवार को सुबह ८ बजे से ११ बजे तक नगर निगम द्वारा प्रस्तावित ११केवी लाइन के कारण कुछ क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी। बिजली विभाग के मेंटिनेंस एई के अनुसार प्रभावित क्षेत्र थाना पूर्वी बुधवारी, मोहबे मार्केट, इतवारी, मिर्ची बाजार, फव्वारा चौक, प्रेस काम्प्लेक्स एवं गर्ल्स कॉलेज से लगे क्षेत्रों की बिजली बंद रहेगी।


खबरें और भी हैं