क्षेत्रीय
01-Jul-2023

राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों की स्कूल १६ जून से न प्रारंभ होकर भीषण गर्मी को देखते हुये इस वर्ष 1 जुलाई से प्रारंभ की गई। काफी दिनों बाद प्राथमिक स्कूल में नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ होने पर बच्चों की किलकारी व स्कूलों की घंटी की आवाज सुनाई दी। बच्चों में स्कूल शुरू होने से काफी उत्साह था। लेकिन स्कूल का पहला दिन शनिवार होने से बच्चों की सं या कम रही। शासकीय प्राथमिक स्कूल डाइट में करीब 300 बच्चे दर्ज है जिसमें पहले दिन करीब 100 बच्चे पहुंचे। जिन्हें नि:शुल्क गणवेश व पुस्तकें वितरित की गई जिला कांगे्रस कार्यालय में शनिवार को मध्यप्रदेश समृद्धि कार्ड योजना की लाचिंग की गई है। जिसमें इस ऐप के बारे में योजना प्रभारी शशांक जायसवाल व प्रभात दुबे ने उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों को जानकारी दी। बता दे कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पांच योजना लागू करने की घोषणा की है। जिसमें 500 रूपये में गैस सिलेण्डर नारी स मान योजना में महिलाओं को 1500 रूपये हर माह दिया जाएगा। 100 युनिट बिजली फ्री पुरानी पेंशन बहाली किसानों का कर्जा माफ किया जाएंगा। मु यालय से रजेगांव मु य मार्ग पर शुभारंभ लॉन के समीप ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर सडक़ किनारे खड़े 14 वर्षीय बालक को टक्कर मार फरार हो गया। दुर्घटना में घायल ग्राम नवेगांव थाना ग्रामीण निवासी वंश पिता किशोर मदनकर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसके दोनों पैर में गंभीर चोट होने पर डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिये रिफर कर दिया है। ओबीसी आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के मार्गदर्शन . स्वच्छता अभियान के तहत व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर के निर्देश एंव वार्ड पार्षद राज हरिनखेरे की उपस्थिति मे 1 जुलाई को सुबह 10बजे वार्ड नंबर 32 से बहने वाले दोनों नाले सरस्वती नगर व नर्मदा नगर का पोखलैंड मशीन द्वारा सफाई कार्य किया गया जिससे वार्ड की पानी निकासी के साथ साथ शहर ; हनुमान चौकद्ध के पानी निकासी मे राहत मिलेंगी । कांग्रेस भा जपा की जन विरोधी नीतियों एवं षड्यंत्रों का पर्दाफाश करने तथा ओ बी सी एएस टी एएस सी आरक्षण के समर्थन में एवँ सविधान बचाओ बहुजन राज अधिकार यात्रा पूरे मध्यप्रदेश में 2 माह से निकाली जा रही है इसी तारतम्य में 1 जुलाई को बहुजन राज अधिकार यात्रा लामता पहुची । यात्रा के लामता पहुचने पर बसपा के पदाधिकारियो के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मां रमाकांत पिप्पल जी एवं सेठ बालकिशन चौधरी का भव्य स्वागत किया गया ततपश्चात बहुजन राज अधिकार यात्रा बालाघाट हट्टा के लिये रवाना हुई । बालाघाट टैलेंट संस्था द्वारा 1 जुलाई को डॉक्टर और सीए डे पर पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश देने के लिए सुबह करीब 8 बजे शहर के हनुमान चौक से रैली निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये वापस हनुमान चौक पहुंच संपन्न हुई। तत्पश्चात डॉक्टरों व सीए का संस्था द्वारा स मान किया गया। इस संबंध में बालाघाट टैलेंट संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था के माध्यम से प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं शहर में पर्यावरण और स्वास्थ्य को लेकर भी गंभीर है। शहरवासियों को सुंदर शहर और पर्यावरण से शुद्ध ऑक्सीजन मिले इसको लेकर भी प्रयास किया जा रहा है


खबरें और भी हैं