जीएसटी (GST) की एंटी इवेजन टीम (Anti-Evasion Team) द्वारा टेक्स चोरी से जुड़ी शिकायत पर बुधवार को पान मसाला गुटखा सामग्री और बीड़ी-सिगरेट का कारोबार करने वाली चार फर्मों पर जबलपुर और मण्डला में छापा मारा गया. छापे की कार्रवाई कारोबार स्थल गोदामों एवं घरों में की गई. जीएसटी के करीब 40 अधिकारियों की टीम जांच में जुटी हुई है. फिलहाल खाता-बही की जांच की जा रही है. कार्रवाई कारोबार स्थल गोदामों और घरों में की गई. माना जा रहा है कि इन फर्मों में लाखों रुपए की टैक्स चोरी की जा रही थी. जबलपुर अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जबलपुर में होने जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम के सबन्ध में कलेक्टर की नागरिकों से अपील. मध्यप्रदेश पंचायत सरपंच संघ की कार्यसमिति की बैठक बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में आयोजित की गई जिसमें सरपंच एवं पंचायत विकास में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई जिला पंचायत जिला संघ प्रदेश स्तर पर आयोजित की गई इस बैठक में कई योजनाओं पर चर्चा की गई जिसमें ग्राम पंचायत में 2020 जून तक वर्तमान तथा चयन किए गए प्रधानमंत्री आवास योजना के सरपंचों की होने वाली युक्ति एवं मानदेय संबंधित पूर्व सरपंचों के बकाया मानदेय भुगतान हेतु कार्य योजना में बनाई गई सरपंच पर बनाई गई जांच की जाने वाली पंचायतों पर एफ आई आर द्वारा ग्राम पंचायतों की शासकीय भूमि को बचाने पंचायत के आवेदन पर मुक्त किए जाने जैसे कई विषय पर बैठक में चर्चा की जबलपुर के उत्तरमध्य विधानसभा के कांग्रेस विधायक क्षेत्र के प्रशिद्ध रामजानकी मंदिर के सामने खोली जा रही शराब दुकान के विरोध में क्षेत्रीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गएबड़ी संख्या में शांति नगर क्षेत्रीय लोग शराब दुकान के सामने बैठ गए और शराब दुकान कही और शिफ्ट करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीवही क्षेत्रीय लोगों के समर्थन में स्थानिए कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना भी मौके पर पहुँचे और खुद भी शराब दुकान को क्षेत्र से कही और खोले जाने की मांग की जबलपुर सेंट्रल जीएसटी दफ्तर में CBI के छापे के में कई खुलासे हुए है। जीएसटी सुपरिटेंडेंट कपिल कांबले के घर से मिले 3 लाख रुजीएसटी इंस्पेक्टर प्रदीप हजारी के घर से मिले 41 लाख रु प्रदीप हजारी के ऑफिस केबिन से मिले 16.88 लाख रुजीएसटी इंस्पेक्टर विकास गुप्ता के घर से मिले 18.29 लाख रु विकास गुप्ता के ऑफिस केबिन से मिले 1.50 लाख रु जीएसटी इंस्पेक्टर वीरेंद्र जैन के ऑफिस केबिन से मिले 2.60 लाख रुजीएसटी अधिकारियों के घरों से मिले कुल 62.29 लाख रु *समाज में युवकों एवं पुरूषों को महिला सम्बंधी अपराधों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील बनाने और पूर्वागृह मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित किये जाने के उद्देश्य को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाया जा रहा विशेष जागरूकता अभियाान अभिमन्यु के तहत स्टेशन रोड भंवरताल गार्डन सिविक सैंटर समदडिया मॉल के पास ‘‘अभिमन्यु’’ जागरूकता अभियान का शुभंकर के कट आउट एवं फलेक्स लगाकर व उपस्थित आमजन को महिला अपराध के प्रति जागरूक कर अभिमन्यु शुभंकर के साथ सेल्फी लेने प्रोत्साहित किया गया