राष्ट्रीय
16-Jan-2023

प्लेन क्रैश का VIDEO वायरल! 5 भारतीयों सहित 68 की मौत रविवार को हुए प्लेन क्रैश में 5 भारतीयों की मौत नेपाल के पोखरा में रविवार को हुए प्लेन क्रैश में 5 भारतीयों की मौत हुई है। इनमें 4 यूपी के गाजीपुर जिले के कासिमाबाद के रहने वाले थे। वहीं एक अन्य यात्री भी यूपी का है। हालांकि वह किस जिले से है यह पता नहीं चल सका है। उसकी मौत की भी पुष्टि नहीं हुई है। विमान में चार क्रू मेंबर्स समेत 72 लोग थे। 68 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हीं नेपाल हादसा से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर सूत्रों का कहना है कि ये वीडियो मृतक द्वारा हादसे से पहले किए गए फेसबुक लाइव का है. दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में हो रही है। मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी महासचिव भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सभी प्रदेशाध्यक्ष और बाकी पदाधिकारी शामिल होंगे। दो दिन की इस मीटिंग से पहले सोमवार को भाजपा दिल्ली में PM मोदी का मेगा रोड शो भी करेगी। ये रोड शो दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक चलेगा। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में भीषण सर्दी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में भीषण सर्दी हो रही है। सोमवार सुबह दिल्ली का पारा 1.4 डिग्री दर्ज किया गया जो इस साल का सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग ने सर्दी के चलते दिल्ली यूपी और राजस्थान में येलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते राजस्थान के पांच शहरों में पारा लुढ़ककर माइनस में पहुंच गया है। ललित मोदी ने अपने बेटे को सौंपी परिवार की कमान आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने रविवार को घोषणा की है कि उनके बेटे रुचिर मोदी केके मोदी फैमिली ट्रस्ट की ललित कुमार मोदी (एलकेएम) शाखा के प्रमुख के रूप में उनकी जगह लेंगे। उन्होंने केके मोदी फेमिली ट्रस्ट के लाभार्थी के रूप में अपने इस्तीफे की भी घोषणा की है मारुति सुजुकी ने सोमवार से कारों और एसयूवी की कीमतें बढ़ा दी देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार से अपनी कारों और एसयूवी की कीमतें बढ़ा दी हैं। मारुति कारों के मॉडलों में बढ़ोतरी का अनुमानित भारित औसत करीब 1.1% है। कंपनी ने बताया कि इस बारे में 2 दिसंबर को ही जानकारी दी दे थी।


खबरें और भी हैं