1 जेल बगीचा या वर्धन भूमि पर एलसी चौक के व्यापारियों के लिए 45 दिन दुकान लगाने की अनुमति आवेदन के बाद भी न दिए जाने पर कांग्रेसी नेता राहुल मालवी जमकर नाराज हुए उन्होंने अपने साथियों के साथ निगम कार्यालय के सामने आयुक्त हटाओ के नारे लगाए उनका कहना था कि पैसा लेकर निगमायुक्त द्वारा दूसरों को जमीन लीज पर दे दी गई है जबकि वह इसके लिए काफी दिनों से मांग करते आ रहे हैं उन्होंने नारेबाजी के बाद मीटिंग हल के सामने धरना भी दिया हालात ऐसे बने की मौके पर पुलिस पहुंच गई हालांकि वरिष्ठ नेताओं के फोन आने और आयुक्त से चर्चा होने के बाद धरना समाप्त हुआ 2 डक्टर श्रीनिवास शर्मा द्वारा प्रति सोमवार की तरह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली बैठक में मुख्यमंत्री अनलाइन शिकायत एवं विभाग बार समीक्षा बैठक ली गई समस्त अधिकारियों को समय पर आम जनता से जुड़ी समस्याएं एवं उनकी शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु विभाग बार अधिकारियों को आदेशित किया गया बैठक में एडीएम राजेशाही एसडीएम अतुल सिंह नगर निगम कमिश्नर अक्षित गढ़पाले उपस्थित थे 3 प्रदूषण पूरे देश को गैस का चेंबर ना बना दे इसकी रोकथाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद परिवहन विभाग सख्त हो गया है 31 मार्च से ज्यादा धुआ छोड़ने वाले बीएस-4 वाहनों का पंजीयन आरटीओ में बंद हो रहा है सोमवार को आरटीओ सुनील शुक्ला ने सभी वाहन डीलरों एजेंसी संचालकों की बैठक लेकर उन्हें गाइडलाइन की जानकारी दी साथ ही सभी से कहा कि वह अंतिम समय का इंतजार ना करें रोजाना वाहनों के बिकने के साथ ही उनका तत्काल रजिस्ट्रेशन कराएं इसको लेकर उन्होंने कार्यालय में बैठक ली 4 नगर पालिक निगम सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सहायक आयुक्त रोशन सिंह बाथम द्वारा ली गई। बैठक में साफ सफाई कर्मचारियों की शिकायत को लेकर एवं जल्द से जल्द निराकरण किया जाने को लेकर आदेश किया गया साथ ही सभी वार्डों में साफ सफाई और अवैध निर्माण कार्य , कब्जे को लेकर त्वरित कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया। 5 तामिया में 16 फरवरी को एक 9 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है जिसकी शिकायत तानिया खाने में दर्ज नहीं की गई 23 फरवरी को कांग्रेश उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।तामिया थाने के थाना प्रभारी की इस लापरवाही को देखते हुए आज कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के सदस्यों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी विवेक अग्रवाल को थाना प्रभारी की शिकायत दर्ज कराई है । ध् बाइट -विवेक अग्रवाल (पुलिस अधीक्षक) ध् कन्हैया डेहरिया (जिला अध्यक्ष) 6 डी ओ अरविंद चौरागढ़ ने एमएलबी स्कूल में आगामी समय में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिलेभर के केंद्र अध्यक्षों की बैठक आज ली बैठक में परीक्षाओं से संबंधित सुरक्षा किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतने को लेकर हिदायत भी दी सभी केंद्र अध्यक्षों को शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने एवं समय-समय पर जानकारी देने के लिए कहा गया परीक्षा में सभी प्रकार की सावधानी प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका को लेकर बरतनी चाहिए 7 अल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स अफ बीएसएनएल द्वारा 24.फरवरी को राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल आयोजित की जा रही है। यह भूख हड़ताल बीएसएनएल के लिए यूनियन कैबिनेट के रिवाइवल पैकेज के त्वरित क्रियान्वयन और कर्मचारियों की समस्याओं के निदान की मांग को लेकर की जा रही है। जिसको लेकर छिन्दवाड़ा के बीएसएनएल अफिस में भी काम काज बन्द रहा और यहां के 10 कर्मचारियों ने भी पूरे दिन भूखे रहकर हड़ताल का समर्थन किया। इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में नारे भी लगाए गए। 8 कम मानदेय मिलने को लेकर अस्प्ताल केसफाई कर्मियों ने सिविल सर्जन से मुलाकात कर अपना विरोध जताया कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी ठेकेदार फंड के नाम पर जबरन कटौती कर रहा है और ड्रेस के लिए भी उनसे ₹500 की राशि ली जा रही है।और उन्हें अब तक उन्हें यूनिफार्म तक नही दे गई। 9 श्री राम नाम सेवा समिति के तत्वधान में उमरानाला में भोजन बचाओ अभियान का प्रचार प्रसार किया गया 👏एवं लोगों को संकल्प दिलाया गया सामूहिक कार्यक्रमों में भोजन की बर्बादी नहीं करेंगे एवं समिति द्वारा श्री राम नाम सेवा समिति की इकाई, उमरानाला मैं गठित की जाएगी । 10 सेवा भारती द्वारा रविवार को जिला अस्पताल में गरम पानी वितरण को लेकर एक संस्थान खोला गया । जिसमें जिला अस्पताल में समस्त मरीजों को गर्म आने के लिए इधर उधर ना भटकना पड़े । निशुल्क गर्म पानी वितरण सेवा भारती द्वारा किया जाएगा । 11 रेलवे की निर्माण एजेंसियां अपने धीमे कार्य के लिए मशहूर हो चुकी हैं लंबे समय से हो रहे छिंदवाड़ा नागपुर ब्रडगेज काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है और इसी तर्ज पर छिंदवाड़ा में पदस्थ निर्माण इंजीनियर प्लेटफार्म से लेकर रेलवे परिसर में हो रहे काम को लेकर गंभीर नहीं है दरअसल प्लेटफार्म क्रमांक 4 का काम पिछले 1 साल से हो रहा है जिसके कारण वहां ना तो यात्रियों के रुकने के लायक जगह है और ना व्यवस्था प्लेटफार्म में काम कई कई दिनों बंद बिरहा जिसके लिए इंजीनियरों को कोई फर्क भी नहीं पड़ा वहीं स्टेशन परिसर के सामने पार्सल अफिस के पास चल रहे सुलभ शौचालय समतलीकरण और ग्रीन के काम में भी कोई गति नहीं है