राष्ट्रीय
03-Sep-2020

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सारा ने बताया कि सिंगापुर में ट्रंप और किम जोंग उन की मुलाकात के दौरान उत्तर कोरियाई तानाशाह ने उन्हें आंख मारी थी। ट्रंप का यह सिंगापुर दौरा ऐतिहासिक था और उन्होंने पहली बार किम जोंग उन से आमने-सामने की मुलाकात की थी। सारा ने अपनी किताब स्पीकिंग फॉर माइसेल्फ में यह दावा किया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बुधवार को एक बार फिर पाकिस्तान को भारत के आगे मुंह की खानी पड़ी। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुधवार को 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत चार भारतीय नागरिकों को आंतकवादी के रूप में नामित करने के इस्लामाबाद के प्रयासों को खारिज कर दिया। दरअसल, पाकिस्तान की कोशिश खुद की तरह भारत को भी दागदार करने की थी, लेकिन भारतीय नागरिकों को आंतकी साबित करने के लिए वह कोई सबूत पेश नहीं कर पाया। पाकिस्तान के इस कदम को जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर को 1267 समिति द्वारा वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने में भारत की सफलता के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में मेल वोटिंग का राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार विरोध कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने अजीब सुझाव दिया। कहा- नॉर्थ कैरोलिना के लोगों को दो बार वोटिंग करके इलेक्शन सिस्टम की सिक्योरिटी की जांच करनी चाहिए। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति का यह सुझाव गैरकानूनी है। लेकिन, ट्रम्प का कहना है कि इससे वोटिंग सिस्टम की सही जांच हो सकेगी। ट्रंप ने लोगों को बैलट वोटिंग और चुनाव के दिन खुद जाकर वोट डालने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा, उन्हें बैलट भेजने दें और साथ ही वोटिंग के लिए भी जाने दें। अमेरिका ने कहा है कि पूरी दुनिया महामारी का दंश झेल रही है, लेकिन इन सबके बीच भी चीन अपनी नापाक साजिश को अंजाम देने में लगा हुआ है। अमेरिकी राजनयिक डेविड स्टिलवेल ने कहा कि वुहान में कोविड-19 के सामने आने के बाद भारत उन देशों में शामिल है, जहां से चीन लाभ लेने में जुटा हुआ है। स्टिलवेल का इशारा चीन द्वारा लद्दाख की सीमा में की गई घुसपैठ की तरफ था। उन्होंने कहा कि इसके इतर भी कई ऐसे सबूत हैं, जिनसे ये बात स्पष्ट होती है कि बीजिंग किन इरादों के साथ आगे बढ़ रहा है। भारत और अमेरिका से चल रहे तनाव के बीच चीन ने अपने नए हाइटेक हथियारों का दुनिया के सामने प्रदर्शन किया है। इन हथियारों में सबसे खास आयरन मैन की तरह से सैनिकों के लिए बनाया गया खास एक्सयोस्केलेटन सूट शामिल है। चीन के सरकारी अखबार पीपल्स डेली ने अपने एक वीडियो में इन हथियारों की क्षमता को दिखाया है। एक्सयोस्केलेटन सूट की मदद से सैनिकों की वजन ले जाने की क्षमता 50 किलो से बढ़कर 80 किलो हो जाती है। पीपल्स डेली ने कहा कि चीन ने सप्लाइ ड्रोन बनाया है जो 30 किलोग्राम तक सामान किसी भी इलाके में बेहद आसानी से और समय पर पहुंचा सकता है। यही नहीं चीन ने 350 किलो तक वजन ले जाने में सक्षम ड्राइवर लेस कार बनाई है। जमाल खशोगी की हत्या हो या शाही परिवार के सदस्यों के खिलाफ ऐक्शन, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद सलमान अक्सर विवादों में बने रहते हैं। अब प्रिंस सलमान के आलीशान जीवन शैली के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। एक नई किताब में दावा किया गया कि शहजादा सलमान ने मालदीव के एक प्राइवेट आईलैंड पर भव्य पार्टी दी थी। इसमें मेहमानों को खुश करने के लिए ब्राजील, रूस और दुनिया के अन्य हिस्सों से 150 मॉडलों को लाया गया था। मोहम्मद बिन सलमान रूदलेस क्वेस्ट फॉर ग्लोबल पॉवर किताब में दावा किया गया है कि इन 150 मॉडलों की सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज की जांच की गई थी। बांग्लादेश हाई कोर्ट ने विधवा हिंदू महिलाओं के लिए ऐतिहासिक फैसला दयिा है। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि विधवा हिंदू महिलाएं अपने दिवंगत पति की सारी प्रॉपर्टी में हिस्सा लेने की हकदार हैं। इससे पहले के कानून में कहा गया था कि हिंदू महिलाएं केवल अपने पति की वास भूमि में ही हकदार हैं। न्यायमूर्ति मिफ्ताह उद्दीन चैधरी की पीठ ने बुधवार को यह फैसला सुनाया और वर्ष 2004 के लोअर कोर्ट के फैसले की पुष्टि कर दी। लोअर कोर्ट ने अपने फैसले में व्यवस्था दी थी कि विधवा महिलाओं की अपने पति की सारी संपत्ति में हिस्सा है। रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी के शरीर में नोविचोक जहर मिला है। जर्मनी की सरकार ने बताया कि नवेलनी के नमूनों की जांच की गई जिसमें सोवियत युग के तंत्रिका तंत्र पर हमला करने वाले विष श्नोविचोक्य के अंश होने की पुष्टि हुई है। राजनीतिज्ञ और भ्रष्टाचार की जांच करने वाले नवेलनी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर आलोचक हैं। जर्मनी के इस खुलासे के बाद पुतिन घिरते जा रहे हैं और दुनियाभर के नेताओं ने उनसे जवाब मांगा है। पाकिस्तान ने अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया डी रिची को 15 दिनों के अंदर देश छोडने का आदेश दिया है। पाकिस्तानी आंतरिक मंत्रालय ने बुधवार को सिंधिया के वीजा की अवधि बढ़ाने के अनुरोध को खारिज कर दिया था। इसी साल जून में सिंथिया ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था। उनके खिलाफ बेनजीर भुट्टो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर भी केस दायर किया गया था। तभी से विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सिंथिया के खिलाफ अभियान चला रही थी।


खबरें और भी हैं