क्षेत्रीय
18-Aug-2023

avbp ने नगर में निकाली १७४ मीटर तिरंगा यात्रा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुच सयुक्त कलेक्टर को सौपा ज्ञापन आयुष मंत्री श्री कावरे ने १.१८ करोड़ रुपये की विकास कार्यो का किया भूमि पूजन देश की आजादी के ७७ वें वर्ष पर जिले भर में जिला मु यालय व तहसील स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में १८ अगस्त को शहर के उत्कृष्ट स्कूल मैदान से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा १७४ मीटर तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा आ बेडकर चौक से मेन रोड़ होते हुये सुभाष चौक हनुमान चौक गोंदिया रोड़ से उत्कृष्ट स्कूल पहुंच संपन्न हुई। रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं सहित अभाविप के पदाधिकारी शामिल रहे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और रसोईयां बहनों के मानदेय में वृद्धि किये जाने के बाद मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अब प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिन्होंने मध्यप्रदेश के मु यमंत्री शिवराजसिंह जो बहनों का भाई बनते है। लेकिन मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के साथ दोहरा व्यवहार किया जा रहा है। शुक्रवार को आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल शिक्षिका/सहायिका एकता संघ के बैनर तले शहर के बस स्टैंड स्थित धर्मशाला में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने बैठक आयोजित कर अपनी मांगों को लेकर रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये मानदेय बढ़ाने सहित ५ सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त कलेक्टर को मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली केंद्र सरकार एवं मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्‍व वाली प्रदेश सरकार गावों के विकास पर विशेष ध्‍यान दे रही है। गांव में भी शहरो जैसी सुविधाएं उपलब्‍ध करायी जा रही है। गांव में पक्‍के मकान शौचालय सीमेंट कांक्रीट सड़क नाली आदि का निर्माण कराया जा रहा है। हमारी सरकार की सोच है कि गांव का विकास होगा तो हमारा देश विकसित बनेगा। यह बाते मध्‍यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्‍य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नेवरगांव कला धड़ी एवं बोड़ुन्‍दाकला में विकास पर्व के अंतर्गत ०१ करोड़ १८ लाख रुपये की लागत के निर्माण कार्यो के भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कही। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत को बालाघाट रेलवे स्‍टेशन से १५० तीर्थ यात्रियों के साथ विशेष ट्रेन काशी (वाराणसी) की तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुई। बालाघाट रेलवे स्‍टेशन पर तीर्थ यात्रियों का नगर पालिका बालाघाट की अध्‍यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर पार्षद गण संयुक्‍त कलेक्‍टर के.सी.ठाकुर एस.डी.एम. गोपाल सोनी द्वारा स्‍वागत किया गया। तीर्थयात्रियों की यह विशेष ट्रेन काशी (वाराणसी) से २१ अगस्‍त २०२३ को वापस बालाघाट पहुंचेगी। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत होने वाली काशी (वाराणसी) यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए भोजन ठहरने आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। यह व्यवस्था म.प्र. शासन द्वारा की गई है। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने आज १८ अगस्‍त को वारासिवनी कटंगी एवं खैरलांजी में सेक्‍टर आफिसर एवं बीएलओ की बैठक लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की और उन्‍हें आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में वारासिवनी एस.डी.एम. सुश्री कामिनी ठाकुर एवं कटंगी एस.डी.एम. श्री एम.आर.धुर्वे भी उपस्थित थे। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पाये जाने पर ०२ सेक्‍टर आफिसर एवं ०६ बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है। कलेक्‍टर द्वारा बैठक में सभी बीएलओ से मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान ०१ जनवरी २०२३ से अब तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रारूप-०६ में प्राप्‍त आवेदन मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए प्रारूप-०७ में प्राप्‍त आवेदन एवं नाम संसोधन के लिए प्रारूप-०८ में प्राप्‍त आवेदन की जानकारी ली गई। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट में सभी शासकीय सेवकों को सद्भावना की शपथ दिलायी गई। सद्भावना दिवस के अवसर पर संयुक्‍त कलेक्‍टर के.सी.ठाकुर ने कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी कि वे जाति साम्‍प्रदाय क्षेत्र धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्‍मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे और हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्‍यमों से सुलझायेंगे । देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर २० अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष १९ एवं २० अगस्‍त २०२३ को शासकीय अवकाश होने के कारण सद्भावना दिवस की शपथ १८ अगस्‍त को दिलाई गई है। सद्भावना की शपथ जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में दिलाई गई है।


खबरें और भी हैं