क्षेत्रीय
22-Oct-2020

1 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली और कलेक्टर दीपक आर्य को ज्ञापन सौंपा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि शासन के द्वारा सप्ताह में एक दिन १०-१० बच्चों को भोज कराने के निर्देश दिये गये है, लेकिन इसके लिये शासन और प्रशासन के द्वारा कोई भुगतान नही किया जा रहा है, वे अपने वेतन से ही बच्चों को भोजन करा रहे है, शासन और प्रशासन जल्द ही समस्या का निराकरण इसके साथ ही अन्य मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 2 जिले में अधिकांश किसानों की धान की फसल फसल कटकर तैयार हो गई है, लेकिन अब किसान शासन के द्वारा समर्थन मुल्य पर धान खरीदी का इंतजार कर रहा है। इन दिनों गोंगलई मंडी भी सुनसान नजर आ रही है, यहा न कोई किसान अपनी धान लेकर पहुंच रहा है और ना ही कोई व्यापारी धान खरीदने। हालाकि इसे शासन के द्वारा लागु किये गये कृषि अध्यादेश को जोडकर भी देखा जा रहा है, जिसके चलते व्यापारी भी मंडी में पहुंचने से कन्नी काट रहे है। गौरतलब है कि गत माह सरकार के द्वारा मॉडल एक्ट लागू किया गया था, जिसके विरोध में मंडी कर्मचारियों के द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया था साथ ही सभी कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर भी चले गये थे। 3 कोरोना काल में नियमो का पालन करते हुए जगह - जगह माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नवरात्रा पर्व मनाया जा रहा है । इसी तरह उकवा मैं महाकाल सेना के भक्तों द्वारा नवरात्रि के पंचमी पर 351 फीट लम्बी चुनरी यात्रा निकाली गयी । इस आयोजन में मुख्य रूप से महाकाल सेना के प्रदेश अध्यक्ष संयोग सिंह कोचर एवं खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के सुपुत्र प्रबल जयसवाल का सराहनीय योगदान रहा । चुनर यात्रा के बाद दुर्गा मंदिर में आरती कर दुर्गा उत्सव समिति उकवा के द्वारा ग्रामीणों के लिए 56 भोग व महाकाल सेना उकवा द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसका सामाजिक दुरी में रहकर ग्रामीणों ने भरपूर लुप्त उठाया । 4 बालाघाट जिले के 40 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 34 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 21 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1870 पर मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1566 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 282 मरीजों का उपचार किया जा रहा हैए 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 5 बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है और बाजार एवं अवैध निकेतन ऊपर बगैर मास्क पहने लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है । इसी कड़ी में गुरुवार को बालाघाट में काली पुतली तिराहे पर राजस्व, पुलिस और नगर पालिका के संयुक्त दल द्वारा बिना मास्क के वाहन चालन करते हुए और घूमते हुए पाए जाने पर 48 व्यक्तियों से 2400 का जुर्माने वसूल किया गया है । लोगों को नियमानुसार मास्क पहनने की समझाइश भी दी जा रही है। 6 सहकारी समिति के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगो को लेकर हड़ताल एवं आंदोलन किया जा रहा है, खाद्य विभाग बालाघाट का सम्पूर्ण कार्यपालिक स्टॉफ इसका पुरजोर विरोध करता है। कर्मचारियों की मांग एवं हड़ताल के सम्बंध में खाद्य आपूर्ति अधिकारी संघ द्वारा कलेक्टर दीपक आर्य को ज्ञापन सौपकर उनके विरूद्ध किये जा रहे दुष्प्रचार की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। ज्ञापन सौपने में मध्यप्रदेश आपूर्ति संघ के जिला अध्यक्ष राजेश यादव, जिला आपूर्ति अधिकारी एस एच चौधरी, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक अमित गौड़, वेयर हाउस के जिला प्रबंधक एम बी पाटिल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पहल सिंह वलाड़ी, सुनील किरार, निहारिका अवस्थी शामिल थी। 7 कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन तैयार करने पर काम चल रहा है। राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड वैक्सी नेशन के लिए जिले में प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक आर्य ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए, सभी एसडीएम, पुलिस अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप एवं सभी खंड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए सबसे पहले स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यकर्त्ताओं की डाटा शीट तैयार करना है। इसमें आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्त्ता को भी शामिल करना है।


खबरें और भी हैं