राष्ट्रीय
22-Aug-2019

1 आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आज (गुरुवार) को सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. बुधवार रात के गिरफ्तार किए गए चिदंबरम सीबीआई की कस्टडी में रातभर परेशान रहे. 2 पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने राजनीतिक प्रतिशोध का मामला बताया. सलमान खुर्शीद ने कहा कि चिदंबरम के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है, यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है. सीबीआई की कार्रवाई दुखद है. 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को फ्रांस के लिए रवाना हो रहे हैं. पीएम मोदी रात 9 बजे पेरिस के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी रात 9.45 बजे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. 4 कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया और डरा हुआ है. कश्मीर से ध्यान बंटाने के लिए पाकिस्तान ने अब नई साजिश रची है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने गुजरात के सरक्रीक इलाके के सामने एसएसजी कमांडो को तैनात किया है 5 भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) प्रमुख और एनडीए केरल के उपाध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली को दुबई में गिरफ्तार किया गया है. तुषार वेल्लापल्ली को दुबई पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया है. 6 कोहिनूर इमारत मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे की पूछताछ से पहले महाराष्ट्र पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. गौरतलब है कि राज ठाकरे को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में हाजिर होना हैं 7 भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कथित नई पेशकश की आलोचना करते हुए एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि श्बेगानी शादी में ट्रंप दीवाने हो रहे हैं.श् 8 भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की दिल्ली में गिरफ्तारी का कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने विरोध किया है. गुरुवार को प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, श्दलितों की आवाज का ये अपमान बर्दाश्त से बाहर है. यह एक जज्बाती मामला है. उनकी आवाज का आदर होना चाहिए.श् 9 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि भारत को अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ श्लड़ाईश् में उतरना चाहिए. व्हाउट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि अफगानिस्तान में आतंकी संगठनों से लड़ाई में भारत समेत रूस, तुर्की, इराक और पाकिस्तान को अपनी भूमिका अदा करने की जरूरत है. 10 भूटान, मालदीव के बाद अब बांग्लादेश ने भी भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले के समर्थन किया है. श्रीलंका बहुत पहले भारत के इस कदम का स्वागत कर चुका है.


खबरें और भी हैं