1 छिंदवाड़ा में कोरोना विस्फोट जैसी स्थिति बन गई है। मंगलवार को एक साथ 11व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जिले में अब सक्रिय 24 मामले हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार यह एक दिन में एक साथ जिन 11 संदिग्धों की पाजिटिव रिपोर्ट आई है। वे चेन्नई से लौटे मजदूर हैं और पहले से ही सौंसर के शेल्टर होम में कोरंटाइन थे। बताया जा रहा है कि इनके साथ ही सौसर के शेल्टर होम के सभी लोगों की रिपोर्ट आ गई। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सोसल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाइजिंग को अपनाए। 2 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा आने के बाद सर्वप्रथम सिमरिया के हनुमान जी के दर्शन किए। उन्होने पूजा अर्चना के बाद बताया कि वे प्रार्थना करने आए है कि उन्होने मध्यप्रदेश के किसान, मजदूर, नौजवान छोटे छोटे व्यापारियों का भविष्य सुरक्षित ऱखने की प्रार्थना की । मीडिया से चर्चा में उन्होने कहा कि शिवराज सिर्फ भटक रहे हैँ और वर्तमान चुनौतियों को नहीं समझ रहे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि आज का धनकशा, 80 के दशक की नींव का परिणाम है, पर श्रेय लेने की राजनीति में कुछ भी बोल देा चल रहा है। 3 छिंदवाड़ा के विधायक पूरे लॉकडाउन के दौरान छिंदवाड़ा नही आये। मजबूरी में जनता को लापता के पोस्टर लगाना पड़ा। जब मीडिया ने बात उठाई तो सुना है कि आज कमलनाथ छिंदवाड़ा आये है। यह बात राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने कही। वे स्थानीय भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी। इसलिए वे भाजपा में आये है। उनकी दादी के साथ भी कांग्रेस ने ऐसा ही किया था। राज्यसभा सदस्य सोनी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। प्रेस कांफ्रेस में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू ,प्रदेश मंत्री कन्हईराम रघुवंशी ठाकुर दौलतसिंह ,विजय झांझरी ,नगराध्यक्ष रोहित पोफली ,संदीपसिंह चौहान अंकुर शुक्ला जी उपस्थित थे। 4 आज नवागत नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह ने निगम कार्यालय पहुचकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान निगम के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने फूल देकर उनका स्वागत किया। इसदौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि शासन की प्राथमिकता उनकी प्राथमिकता रहेगी । साथ ही कोरोना को लेकर निगम द्वारा किए जाए रहे कार्य भी उनकी प्राथमिकता में है। 5 हायर सेकंडरी की बची हुई परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई। मंगलवार को सुबह पहली पाली में रसायन शास्त्र की परीक्षा 170 केन्द्रों में दर्ज 8754 विद्यार्थियों में से 223 अनुपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली में भूगोल की परीक्षा में दर्ज 4137 परीक्षार्थियों में से 120अनुपस्थित रहे। बता दें कि परीक्षा शुरू होने के पहले परीक्षार्थियों की थर्मल स्केनिंग हुई और हाथों को सेनेटाइजर से धुलवाया गया। इसके बाद वे करीब डेढ मीटर की दूरी पर बैठकर सोसल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा दिए। 6 कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आम जनता एवं मीडिया से कोरोना के नियंत्रण में सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए सहयोग मांगा। उन्होने कहा कि कोरोना के केस छिंदवाड़ा जिले में बाहर से आने वालों के कारण बढ़े हैं। जो भी 13 लोग कोरोना पाजिटिव हैं वे सब बाहर के हैं, जिसे स्प्रेड की श्रेणी नहीं कही जा सकती है। उन्होने बताया कि प्रतिदिन पर्याप्त संख्या में सैंपलिंग हो रही है। और जल्द ही पूरे जिले के करीब 22 लाख लोगों की सैंपलिंग घर घर जाकर फीवर क्लीनिक के माध्यम से जुलाई तक कर ली जाएगी। उन्होने बताया कि सर्दी जुकाम बुखार के लक्षण वाले लोगों को चिकित्सीय सहायता दी जाएगी। और यदि जरूरत पड़ी तो सैंपल लिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी एमरजेंसी के लिए उन्हे उनके नंबर पर कॉल कर सकते हैँ वे हर समय मौजूद हैं। इसके बाद उन्होने बताया कि आगामी निगम के चुनावों के संदर्भ में मतदाता सूची का रूका हुआ कार्य शुरू होगा जो कि एक जुलाई से शुरू होकर मतदाता सूची के प्रकाशन 4 अगस्त तक चलेगा। 7 मध्य प्रदेश पटवारी संघ द्वारा आज पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें नामांतरण बंटवारा के संबंध आने वाली व्यवहारिक समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई साथ ही अन्य मांगे भी शामिल रही । 8 ठेकेदारों के शराब दुकान सरेंडर करने के बाद आबकारी विभाग ने शराब संचालन की कमान संभाल ली है। जिले की शराब दुकानें अब आबकारी विभाग खुद चलायेगा। अपनी मांगों को लेकर 25 मई को शराब ठेकेदारों ने शराब दुकानों में ताला जड़ दिया था। बात नही बनने पर शराब ठेकेदारों को मजबूरी में शराब दुकानें सरेंडर करते हुए चाबी आबकारी विभाग को सौंपना पड़ी थी। इसके बाद आबकारी ने सभी दुकानें संभाल ली है । 9 छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर अपने 1 साल के कार्यकाल की जानकारी मीडिया के सामने रखी । इस दौरान उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे। 10 नवागत नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने निगम सभाकक्ष में सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ परिचायातम बैठक रखी । इस दौरान उन्होने निगम के कामों की जानकारी भी ली साथ ही मिलकर काम करते हुए बेहतर ढंग से काम करने की सलाह दी । 11 जुन्नारदेव में विगत दिनों सीआईएसएफ जवान वार्ड नंबर 3 अपने मकान में 3 घंटे रुका था उसके बाद जिला मुख्यालय में अपने रिश्तेदार की शादी में पहुंचा जहां बीमार होने पर जिला हॉस्पिटल से जांच उपरांत कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके कारण वार्ड नंबर 3 एकता कॉलोनी कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया . अब 14 दिन पूर्ण हो गए हैं जिसके बाद.यहां के लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं .जिसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों को की गई .शिकायत के बाद क्षेत्रीय विधायक सुनील uikey ईके ने अपने प्रतिनिधि नगरपालिका उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल को वार्ड वासियों का हालचाल पूछने भेजा. जयसवाल ने लोगों को आश्वस्त किया कि कंटेंटमेंट एरिया से पाबंदी हटाने का काम जिला प्रशासन का है. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस एरिया में छूट दी जा सकती है .इस छूट प्राप्त करने के लिए विधायक सुनील उईके जिला प्रशासन एवं एसडीएम से चर्चा कर रहे हैं. 12 सारंगबिहरी से 2 किलोमीटर समीप ग्राम तुर्कीखापा के शाउमावि में शाला प्रबंधन द्वारा कोरोना को लेकर व्यापक तैयारी की गई थी.जिसमें परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले विधार्थियों को सेनेटाइजर करवाया,मास्क पहनने के लिए दिए गए. ततपश्चात सोशल डिस्टेसिंग अंतर्गत दो गज दूरी पर खड़े कर बारी-बारी कमरे प्रवेश दिलाकर अंदर पून:हाथो को सेनेटाइजर करवाकर 2 गज दूरी टेबल कुर्सी पर बैंठाया गया.इस परीक्षा केंद्र में तुर्कीखापा के अलावा सारंगबिहरी स्कूल के विधार्थी भी शामिल रहे. 13 छिंदवाड़ा जिले की सबसे बड़ी एवं सबसे सक्रिय ग्राम पंचायत रामाकोना में सोमवार को ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को थर्मल स्कैनिंग मशीन डॉ शुक्ला साहब को भेंट की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव अनिल इधाते, उपसरपंच मुन्ना अब्दुल कलाम अंसारी, भाऊराव चौधरी,श्याम ठाकरे , संदीप लोनारे, ललित मलिक, आकाश सहारकर, आकाश खंडाईत उपस्थित थे। 14 ग्राम रामाकोना के उपसरपंच अब्दुल कलाम मुन्ना भाई अंसारी ने परीक्षा शुरु होने के पूर्व शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वयं ही सैनिटाइजर का छिड़काव किया। उंन्होने कहा फिलहाल बचाव ही सुरक्षा है 15 ग्राम पँचायत रामकोना में कक्षा 12 की परीक्षा मेंमंगलवार को प्रथम पाली में रसायन शास्त्र के 40 परीक्षार्थी जबकि द्वितीय पाली में भूगोल विषय के 95 परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र हल किए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टाफ नर्स रीना सिंह , सुपरवाइजर एस मर्सकोले, आशा कार्यकर्ता शीला बोडखे एवंलक्ष्मी बाविस्टाले ने परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग कर छात्रों के हाथ सेनेटाइज करवाए। 16 छिंदवाड़ा में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों के कई अभिभावकों ने मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने मांग की है कि सितंबर तक स्कूल बिल्कुल बिना खोले जाएं प्राइवेट स्कूल द्वारा बंद के दौरान किसी भी प्रकार की फीस न मांगी जाए और NCRTकी बुक हर स्कूल में एक सा कोर्स चलाने और ऑनलाइन पढ़ाई के विरोध में सौप। जिसमे सभी स्कूलों के पालक बड़ी संख्या में शामिल हुए। नो स्कूल नो फीस का मुद्दा हावी रहा जिसका सभी ने समर्थन किया। बड़ी संख्या में पालक उपस्थित हुए। उंन्होने ऑनलाइन पढ़ायी को नुकसानदायक बताया 17 कुसमेली मंडी में किसानों मंगलवार को एक बार फिर हंगामा हो गया जब किसानों ने अपना मक्का बेचने से मना कर दिया। किसानों की मांग थी कि मक्के का ढेर किए बिना बेचने से उन्हे उचित दर नहीं मिल रही है। इसलिए उनकी अनाज का पहले ढेर होगा फिर नीलामी में जो रेट बिकेगा तब बिक्री होगी। करीब एक डेढ घंटे तक किसानों की इस मांग के कारण मंडी में काम काज बंद रहा। बाद में मंडी सचिव अशोक कुमार डेहरिया ने वर्तमान परिस्थितियों का हवाला देते हुए उन्हे नई नमूना बिक्री व्यवस्था के तहत ही अनाज बेचने से मना लिया। जबकि व्यापारियों ने भी कोरोना के संकट को देखते हुए नमूना बिक्री प्रणाली से ही उपज बेचने पर सहमति जताई।