व्यापार
09-Sep-2019

1 ऑटो शेयरों के पिटने से हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 151 अंकों की गिरावट के साथ 36830.69 पर खुला. दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 42.40 अंकों की गिरावट के साथ 10903.80 पर खुला. 2 अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा 10 सितंबर को कंपनी बोर्ड के अध्यक्ष पद से हट रहे हैं. 10 सितंबर को ही जैक मा का बर्थडे है और इसी दिन उन्होंने कंपनी से अलग होने का फैसला किया है. 3 भारत सरकार के पास स्विस बैंकों में खाता रखने वाले भारतीयों की जानकारी आनी शुरू हो गई है. भारत को इस महीने स्विस खातों से जुड़ी कुछ जानकारियां मिली हैं. सरकार इन जानकारियों का अध्ययन कर रही है, ताकि विदेशों में गलत तरीके से पैसे रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके, 4 सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियों ने देश के 6 हवाईअड्डों पर सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया को ईंधन की आपूर्ति फिर से बहाल कर दी है. दरअसल देनदारी बढ़ जाने से ईंधन आपूर्ति 22 अगस्त को बंद कर दी गई थी. 5 आगामी त्योहारी सीजन पर ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न ई-कामर्स पोर्टल्स ने फेस्टिवल सेल लगाने की घोषणा की है. इस पर गंभीर एतराज जताते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आग्रह किया है कि इस प्रकार की फेस्टिवल सेल पर रोक लगाई जाए.


खबरें और भी हैं