क्षेत्रीय
31-Oct-2019

1 जबलपुर में भी देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया..., संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में भी सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित श्रन फॉर यूनिटीश् में सैकड़ो स्कूली छात्र - छात्राओ ने भाग लिया और देश को एकता का संदेश दिया...जबलपुर में आयोजित श्रन फॉर यूनिटीश् को जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने न केवल हरी झंडी दिखाई...बल्कि खुद भी अपने अधिकारियों के साथ दौंडते नजर आए...हाईकोर्ट चैराहे से शुरू हुई एकता दौंड पर्यटन चैक,तैयब अली चैक,नौदरा ब्रिज चैक से तीन पत्ती चैक होते हुए पंडित रवि शंकर शुक्ल स्टेडियम में समाप्त हुई...रन फॉर यूनिटी के मौके पर कलेक्टर भरत यादव ने बच्चों को देश की एकता,अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई... श्रन फॉर यूनिटीश् में देश की एकता के लिए दौंड का आयोजन कर रहे जिला प्रशासन का कहना था... कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से आगे बढ़ने का संदेश मिलता है। 2 जबलपुर आज सुबह बरगी नगर दुर्गा मंदिर कॉलोनी के सामने मुखबिर से सूचना मिली कि पर अवैध रूप से शराब रखी मिली है जिसमें कि ताला लगा रहा आशीष पुरी गोस्वामी का मकान है जिसमें की सूचना मिली कि वहां से शराब रखी हुई है ताला तोड़कर देखा गया तो वहां से 10 पेटी शराब मिली गई है जिससे को पुलिस ने जप्त कर के मामला विवेचना में लिया गया 34 किमी हो गई है 3 जबलपुर के सुसाइड प्वाइंट बने तिलवारा पुल से एक युवक ने छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कराई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.जबलपुर। सुसाइड प्वाइंट के नाम से मशहूर तिलवारा पुल से एक युवक ने कूद कर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम पिडरई निवाशी अमित कुमार लोधी बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कराई, लेकिन देर रात तक उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. अंधेरा हो जाने की वजह से उसकी तलाश बंद कर दी गई. पुलिस का कहना है कि बुधवार को सुबह फिर से युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा.


खबरें और भी हैं