1 एचसीएल टेक्नोलॉजी ने ऑस्ट्रेलियन आईटी फर्म डीडब्ल्यूएस को खरीद लिया है। यह सौदा 845 करोड़ रुपए (11.58 करोड़ डॉलर) में हुआ है। इसके जरिए एचसीएल टेक ऑस्ट्रेलियन और न्यूजीलैंड बाजार में डिजिटल सेवाओं की ऑफरिंग कर सकेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। बीएसई पर कंपनी का शेयर एक प्रतिशत गिरावट के साथ 802 रुपए पर बंद हुआ। 2 सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई 811.68 अंक नीचे 38,034.14 पर और निफ्टी 282.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,222.20 पर बंद हुआ। इससे पहले बीएसई 33.13 अंक नीचे 38,812.69 पर और निफ्टी 11,500 के स्तर पर खुला था। ऑटो स्टॉक्स में बिकवाली बढ़ी है। टाटा मोटर्स और मदरसन सूमी के शेयरों भी 7-7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।। अशोक लेलैंड के शेयर में भी 7 फीसदी तक की गिरावट रही। बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट रही। इसमें इंडसइंड बैंक का शेयर 9 फीसदी नीचे बंद हुआ, जबकि बंधन बैंक और पीएनबी बैंक के शेयरों में 7-7 फीसदी तक की गिरावट रही। 3 भारत में कोरोनावायरस महामारी का मुकाबला करने के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) काफी सफल रहा। यह बात भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के आर्थिक रिसर्च विभाग की ताजा ईकोरैप रिपोर्ट में कही गई है। एसबीआई के ग्रुप चीफ इकॉनोमिक एडवायर डॉक्टर सौम्या कांति घोष द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी के बाद उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंकों के सामने तीन बड़ी चुनौतियां (पॉलिसी र्ट्राइलेमा) रही हैं। ये हैं मौनेटरी इंडिपेंडेंस, एक्सचेंज रेट स्टैबिलिटी और फाइनेंशियल ओपननेस। 4 कोविड-19 के कारण देश में लगाए गए सख्त लॉकडाउन से तस्करी के जरिए आने वाले सोने में कमी आई है। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन एन अनंथा पद्माभन के मुताबिक, देश में तस्करी के जरिए आने वाले सोने की मात्रा गिरकर 2 टन प्रतिमाह पर आ गई है। तस्करी के जरिए इस साल मात्र 25 सोने आने की संभावना है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, कोविड से पहले भारत में सालाना करीब 120 टन सोना तस्करी के जरिए आता था। ऐसे में इस साल तस्करी के सोने में करीब 80 फीसदी की कमी आ सकती है। 5 गुड्स एवं सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) रजिस्टर्ड कारोबारियों को रिटर्न दाखिल करने में आसानी होने वाली है। जीएसटी नेटवर्क जल्द ही रजिस्टर्ड कारोबारियों को पहले से भरा हुआ रिटर्न फॉर्म जीएसटीआर-3बी उपलब्ध कराएगा। जीएसटी नेटवर्क के सीईओ प्रकाश कुमार ने सोमवार को कहा कि हम करदाताओं को टैक्स का भुगतान आसान करने के लिए पहले से भरे हुए रिटर्न फॉर्म उपलब्ध कराने जा रहे हैं। इस फॉर्म में एडिट का विकल्प भी उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि कारोबारी सुधार कर सकें। 6 देश में मई से शुरू किए गए अनलॉक के बाद कारोबारी गतिविधियों में लगातार सुधार हो रहा है। इसकी गवाही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के आंकड़े दे रहे हैं। ईपीएफओ के ताजा पे-रोल डाटा के मुताबिक, जुलाई 2020 में कुल 8.45 लाख नए एनरोलमेंट हुए हैं। ईपीएफओ में नए एनरोलमेंट का डाटा संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति को बताता है। 7 डायरेक्ट टैक्स विवाद से विश्वास योजना से सरकार को अब तक 9,538 करोड़ रुपए की वसूली हुई है। वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि इस योजना के तहत 8 सितंबर 2020 तक 35,074 डेक्लेरेशन फाइल किए गए। ठाकुर ने राज्यसभा में दिए गए एक लिखित जवाब में कहा कि अब तक (डायरेक्ट टैक्स विवाद से विश्वास) कानून से 9,538 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल हुआ है। इस आंकड़े में उन करदाताओं द्वारा किए गए भुगतान शामिल नहीं हैं, जिन्होंने अब तक इस योजना के तहत डेक्लेरेशन फाइल नहीं किया है। इस योजना के तहत करदाताओं द्वारा बकाया टैक्स का भुगतान किए जाने पर इससे संबंधित ब्याज और जुर्माना माफ कर दिया जाता है। 8 सोमवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 225 रुपए गिरकर 51,490 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी कमजोर मांग के चलते 577 रुपए गिरकर 67,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 225 रुपए या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,490 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 8,443 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं, दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 243 रुपए या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,617 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 9,462 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 9 बिजनेस करने वाले लोगों और टैक्पपेयर के लिए हर महीने जीएसटी रिटर्न दाखिल करना अब और आसान हो जाएगा। इसके लिए सरकार पहले से भरा हुआ जीएसटी रिटर्न फॉर्म जीएसटीआर- 3 बी लाने जा रही है।गूड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क के सीईओ प्रकाश कुमार ने कहा कि जीएसटी से रजिस्टर्ड बिजनेस और इससे संबंधित लोगों के लिए रिटर्न दाखिल करने को सरल बनाने और उनका समय बचाने के लिए जीएसटीएन जल्द ही पहले से भरा हुआ जीएसटीआर- 3 बी उपलब्ध कराएगा।