क्षेत्रीय
05-Feb-2020

भोपाल (ईएमएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने पत्रकारवार्ता में कहा कि देश आज बहुत ही विपरीत स्थिति के दौर से गुजर रहा है। 2012-13 तक देश की अर्थव्यवस्था से लेकर सभी कुछ ठीक चल रहा था मगर चूंकि यूपीए -2 में कुछ सरकार में हुए घोटालों के कारण जोकि बाद में सिद्ध भी नहीं हुए थे ऐसे में भाजपा ने उसका फायदा उठाते हुए कई वादे कर डाले थे। चाहे वह दो करोड़ नौजवानों को हर साल रोजगार देने से लेकर विदेशों में जमा काला घन लाना, किसानों की आमदनी दुगना करना जैसे कई वादे किए मगर एक भी वादा जमीन पर आज तक उतार नहीं पाए है। आज सबसे ज्यादा गंभीर मुद्दा है। देश में नौजवान की बेरोजगारी का जो कि 45 वर्ष में सबसे अधिक स्तर पर है।द्य 2012-13 तक बेरोजगारी की दर 3.5 फीसदी तक थी जो अब बड़कर 7.8 फीसदी हो गई है। अर्थव्यवस्था चौपट कर दी है। जीडीपी की ग्रोथ 4.5 फीसदी जो 6 सालों में सबसे न्यूनतम स्तर पर है।


खबरें और भी हैं