राष्ट्रीय
27-Sep-2019

1 घाटी के कई इलाकों में फिर से प्रतिबंध जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को फिर से प्रतिबंध लागू कर दिए गए। श्रीनगर के पांच पुलिस स्टेशनों नौहट्‌टा, रैनावाड़ी, सफाकदल, खानयार और डाउनटाउन के महाराजगंज में धारा 144 लागू कर दी गई है। घाटी में गांदरबडल, अनंतनाग, अवंतीपोरा, सोपोर और हंडवाड़ा टाउन के कुछ स्थानों पर भी कर्फ्यू लगाया गया है। 2 संयुक्त राष्ट्र महासभा को दूसरी बार संबोधित करेंगे पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को दूसरी बार संबोधित करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान वे आतंकवाद, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत दूसरे अंतरराष्ट्रीय संगठनों में सुधार, जलवायु परिवर्तन, गरीबी उन्मूलन जैसे मुद्दे उठा सकते हैं। 3 अयोध्या भूमि विवाद- एएसआई की रिपोर्ट साधारण राय नहीं है सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि अयोध्या में विवादित स्थान के बारे में पेश की गई भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की रिपोर्ट किसी की साधारण राय नहीं है। कोर्ट ने अयोध्या भूमि विवाद में सुनवाई करते हुए कहा कि 2003 में पेश हुई इस रिपोर्ट के लिए एएसआई की टीम इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देशन में काम कर रही थी। 4 भूटान में भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर शुक्रवार को भूटान में क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की इस दुर्घटना में मौत हो गई। सेना के मुताबिक, इनमें एक भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक का पायलट और भूटानी सेना का पायलट शामिल है। 5 विक्रम की चांद पर हार्ड लैंडिंग हुई अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शुक्रवार को चंद्रयान-2 पर अपनी रिपोर्ट पेश की। इसमें कहा गया है कि चांद की सतह पर विक्रम लैंडर की हार्ड लैंडिंग हुई। एजेंसी ने उस जगह की कुछ तस्वीरें भी जारी कीं, जहां विक्रम की लैंडिंग होनी थी। हालांकि, विक्रम कहां गिरा इस बारे में पता नहीं चला पाया है। 6 उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से 24 घंटे में 13 की मौत मानसून सितंबर के आखिरी हफ्ते में भी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में सक्रिय है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, लखनऊ समेत राज्य के अलग-अलग इलाकों में बुधवार को शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी है 7 बिपिन रावत बने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के हेड वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने शुक्रवार को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी की कमान सेना प्रमुख बिपिन रावत के हाथ में सौंप दी. बीएस धनोआ 30 सितंबर को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं और इसी के साथ सीओएससी के प्रमुख का पद भी खाली हो रहा है. जिसकी जिम्मेदारी अब वरिष्ठ होने के नाते बिपिन रावत संभालेंगे. 8 शरद पवार से ईडी की पूछताछ पर राहुल ने सरकार को घेरा शिवसेना सांसद संजय राउत के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के समर्थन में आ गए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार द्वारा निशाना बनाए जाने वाले शरद पवार विपक्ष के नए नेता हैं 9 कश्यप कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में भारतीय शटलर पारुपल्ली कश्यप शुक्रवार को इंचियोन में खेले जा रहे कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। साल के कश्यप ने इस मुकाबले को 37 मिनट में ही अपने नाम कर लिया। 10 सेंसेक्स 167 अंक गिरकर 38822 पर शेयर बाजार शुक्रवार को दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद नुकसान के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स की क्लोजिंग 167.17 अंक नीचे 38,822.57 पर हुई। निफ्टी ने 58.80 प्वाइंट नीचे 11,512.40 पर कारोबार खत्म किया। कारोबारियों के मुताबिक कमजोर विदेशी संकेतों के चलते बाजार अस्थिर रहा।


खबरें और भी हैं