क्षेत्रीय
14-Oct-2019

इन दिनों हर वर्ग में सेल्फी का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। आज के समय में हर व्यक्ति अपने फोन के फ्रंट कैमरे से सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डालना नहीं भूलते। इसके लिए प्रदेश सरकार ने भी कई जगह सेल्फी पाइंट बना दिए है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते है। इसका असर अब सूबे के मुखिया पर भी पड़ने लगा है। रविवार को छिंदवाड़ा में सीएम कमलनाथ ने भी एक सेल्फी ली । जिसके बाद अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रविवार को सीएम यहां कांग्रेस के जिला स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे, जहां छिंदवाड़ा सेल्फी पाइंट पर खड़े होकर उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे से सेल्फी ली। इस दौरान कई अधिकारी, कांग्रेस नेता और कार्यक्रता मौके पर मौजूद रहे।वहां मौजूद लोगों ने भी इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया।।


खबरें और भी हैं