1 पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने अपने एवं माननीय कमलनाथ जी की ओर से जिले वासियों को दी होली की शुभकामनाएं 2 विश्व महिला दिवस के अवसर पर छिंदवाड़ा जनपद अंतर्गत बनाए गए आदर्श गौशाला में आयोजित कार्यक्रम समृद्धि संस्कार कार्यक्रम से आठ मार्च हमेशा के लिए यादगार बन गया। कार्यक्रम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश एवं उनके परिवार ने ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किया था। जिसमें करीब आधा सैकड़ा दंपत्तियो सहित सैकड़ो लोग पूजा में बैठे थे। पूजा करवा रहे प्रमुख वक्ता एवं पंडित जी ने मान्यताओं एवं कुरीतियों में अंतर बताते हुए अष्टलक्ष्मी पूजन के लिए कन्या पूजन एवं गौसेवा के महत्व को समझाया। 3 मंडी में प्रबंधन की कमी से कड़ी धूप में जूझ रहे हम्माल, गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है। कड़ी धूप होने लगी है ऐसे में किसानों एवं हम्मालों की सुविधा के लिए बनाए गए शेडा़ें में अभी तक तुला हुआ अनाज समय पर नहीं उठाया जाता। जिससे किसानों का अनाज खुले आसमान के नीचे कड़ी धूप में ढेर होता है जहां नीलाम के बाद हम्माल उसे तौलवाते हैं। इसके अलावा प्रत्येक शेड में जगह की भारी कमी तो है ही साथ ही पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है। 4 लावाघोघरी के पास पकड़े गए गोवंशों की जान कम्यूनिकेशन गैप की वजह से चली गई। दरअसल शनिवार की रात पकड़े गए एक ट्रक में पुलिस ने ४० गोवंश पकड़ें । जिन्हे किसी बोरियों की तरह एक के ऊपर एक रखकर ले जाया जा रहा था। पुलिस पकड़े गए गोवंश को मेघासिवनी समेत कई गौशालाओं में लेकर गई लेकिन उन्हे कहीं न उतार सकी। करीब 20 घंटे से अधिक समय गुजरने के बाद जिला पंचायत सीई गजेन्द्र ङ्क्षसह नागेश को इसकी जानकारी हुई तो वे भड़क उठे उन्होने बताया कि पुलिस विभाग के आला अफसरों को भी पता है कि गौशालाएं बनी हुई हैं इसके बाद भी उनसे संपर्क नहीं किया गया 5 छिंदवाड़ा - सिवनी मार्ग पर रामगढ़ी के पास सब्जी लेकर जा रही पिकअप वाहन ने चौरई की और से आ रहे एक दुपहिया वाहन मैं बैठे 3 युवको को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे दुपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन मैं फसी और 150 मीटर तक घिसटते हुए जिसमे 2 युवको की मौके पर और एक युवक की अस्पताल मैं इलाज के दौरान मौत हो गई हैं कुण्डीपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को जाँच मैं लिया है साथ ही पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सोप दिया गया है 6 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज डॉक्टर श्रीनिवास शर्मा ने समीक्षा बैठक सप्ताहिक ली जिसमें सभी विभागों की कार्यप्रणाली को देखते हुए उनमें कार में और प्रगति लाने एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ की योजनाओं पर जन-जन पहुंचाने के लिए आदेशित किया गया साथ ही होली त्यौहार को लेकर जगह-जगह चप्पे-चप्पे पर शासन की नजर रखने को कहा जिसे शहर का वादा पूरा वातावरण सौहार्दपूर्ण बना रहे 7 भाजपा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रदेश में शराब दुकान खोलने की अफवाह को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी एवं प्रदेश में महिलाओं के लिए जो शराब दुकान खोलने जाने की खबर है शराब दुकान न खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा गया 8 नगर निगम द्वारा नगर पालिक निगम सभाकक्ष में सहायक आयुक्त रोशन सिंह बाथम द्वारा जनगणना में अधिकारियों कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी को लेकर समीक्षा बैठक ली गई जिसमें आगामी समय में जनगणना को लेकर कोई असुविधा ना हो सके एवं जन्म व मृत्यु की जानकारी को लेकर लोगों को असुविधा का सामना न कर सके । इन्हीं सब बातों को लेकर वार्ड बार अधिकारियों कर्मचारियों को आदेशित किया गया एवं समय पर कार्य करने को कहा गया। 9 जिले के तहसील सौंसर से आए दिन खनिज रेत की अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की खबरे निकलकर आती है जिसमें माफिया दलन अभियान भी कारगर नहीं हो रहा है जिसके चलते अब सौंसर एसडीएम ओमप्रकाश सनोडिया ने जिला कलेक्टर के निर्देश पर एक दल गठित किया है जिसकी प्रभारी अधिकारी खनिज निरीक्षक स्वाती ठाुकर रहेंगी। 10 होंली पर्व के पूर्व कृष्णा नगर लोहाढाना के घरों में दस्तक देते हुए ज्ञान ज्योति उ म विद्यालय के ईको क्लब के सदस्यों ने कंडे की होंली जलाने एवम पर्यावरण संरक्षण की बात की उनके साथ ईको क्लब के जिला मास्टर ट्रेनर विनोद तिवारी सतपुड़ा ईको क्लब के सहायक सुरेश पवार ,रोशनी मालवी ने भी उक्त अभियान में साथ थे ।इको क्लब के बच्चो के ग्रुप ने हाथों में कंडा लिए ओर गुलाल की पुड़िया लिए लोगो को देकर कंडे की होंली जलाने एवम पर्यवारण संरक्षण के लिए लकड़ी का उपयोग न करने व रासायनिक रंगों का शरीर पर पड़ने बाला दुष्प्रभाव एवम पानी की बचत कर जल संरक्षण का संदेश दिया 11 मथुरा प्रसास स्कूल डिस्मेंटल होने के बाद सोमवार को नगर निगम ने स्कूल से निकली लकडी और लोहे को आम नीलामी में बेच दिया। दोनों ही बोली में १४ बोलीदार शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि निगम ने लकडी के लिए ५लाख रूपए का आपसेट प्राइज रखा था जबकि लकडी ६ लाख१६ हजार रूपए में बिकी